पश्चिम चंपारण में दबंगों ने साइकिल चोरी का आरोप लगाकर युवक को नंगाकर बेरहमी से पीटा

West Champaran News : जिले के बगहा पुलिस जिला अन्तर्गत रामनगर में युवक की पिटाई का एक वीडियो वायरल हुआ है. इस वीडियो में कुछ लोग एक युवक की बेरहमी से पिटाई करते नजर आ रहे हैं. घटना रामनगर के सिगड़ी मुड़ला गांव की है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 26, 2022 5:13 PM

पश्चिम चंपराण. जिले के बगहा पुलिस जिला अन्तर्गत रामनगर में युवक की पिटाई का एक वीडियो वायरल हुआ है. इस वीडियो में गांव के ही दबंग लोग एक युवक की बेरहमी से पिटाई करते नजर आ रहे हैं. घटना रामनगर के सिगड़ी मुड़ला गांव की है. यहां साइकिल की चोरी का आरोप लगाकर दबंगों ने एक युवक को नंगाकर बांधकर बेरहमी से पीटा है. इस घटना के बाद से पीड़ित युवक गायब बताया जा रहा है. युवक की पत्नी ने थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है और एसपी से पति की सकुशल बरामदगी की पुलिस से गुहार लगाई है.

साहेब मांझी को गांव के दबंगों ने चोरी का आरोप लगाकर बंधक बनाया

रामनगर पुलिस के मुताबिक थाना क्षेत्र के सिगड़ी मुडला निवासी साहेब मांझी को गांव के ही दबंगों ने चोरी का आरोप लगाकर बंधक बना लिया था. इस दौरान आरोपियों ने उसे रस्सी से बांधकर जमकर पिटाई कर दी. युवक हाथ जोड़कर सफाई देता रहा लेकिन दबंगों को उसपर दया नहीं आई. इसी दौरान किसी ने पिटाई का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. पिटाई की इस घटना के बाद से पीड़ित साहेब मांझी लापता बताया जा रहा है. साहेब मांझी मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था.

पीड़ित ने एसपी को आवेदन देकर पति के सकुशल वापसी की गुहार लगाई

लापता साहेब मांझी की पत्नी ने रामनगर थाना में गांव के ही चार लोगों के खिलाफ पति के साथ मारपीट और उसे गायब करने का आरोप लगाया है. पीड़ित महिला ने जिले के एसपी को आवेदन देकर पति के सकुशल वापसी की गुहार लगाई है. थाने में केस दर्ज होने के बाद पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है. इस वायरल वीडियों में तीन-चार लोग साहेब मांझी को बांध कर डंडे से पिटाई करते दिख रहे हैं. हालांकि फर्स्ट बिहार झारखंड इस वायरल वीडियो के सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.

Next Article

Exit mobile version