जहानाबाद में नाबालिग युवक को जबरन उठा करा दी शादी, अब थाने में मामला दर्ज

नगर थाना क्षेत्र के बस स्टैंड के समीप से नाबालिग युवक को जबरन उठाकर शादी कर दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संदर्भ में आदर्श कॉलोनी निवासी नाबालिग छात्र रविरंजन कुमार ने नगर थाने में अपहरण कर शादी कर दिये जाने का मामला दर्ज कराया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 14, 2020 11:36 AM

जहानाबाद. नगर थाना क्षेत्र के बस स्टैंड के समीप से नाबालिग युवक को जबरन उठाकर शादी कर दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संदर्भ में आदर्श कॉलोनी निवासी नाबालिग छात्र रविरंजन कुमार ने नगर थाने में अपहरण कर शादी कर दिये जाने का मामला दर्ज कराया है.

सूचक ने कहा है कि वह 11 दिसंबर की शाम भाभी सुनैना देवी एवं उनकी बहन मंजू देवी जो काको थाना क्षेत्र के देवरत गांव के रहने वाले हैं.

उन्होंने फोन कर मुझे बुलाया और बोला कि आप घर आइए लेकिन बीच रास्ते में ही बस स्टैंड के समीप पहुंचे तो पहले से घात लगाये पांच लोगों ने लाल रंग के चार पहिया गाड़ी में जबरन बिठा ली और मोबाइल छीन लिया.

बदमाशों ने उन्हें अपने साथ बिठाकर गाड़ी में मदारपुर ले गये जहां जबरदस्ती सभी लोगों ने मिलकर शादी कर दी.

शिकायतकर्ता का आरोप है कि वह नाबालिग है तथा जबरन शादी करना कानूनन अपराध है. परिवार वालों को सूचना युवक ने 12 दिसंबर को दी जब छीना गया मोबाइल उन्हें पास में दिया गया. सूचना पर पहुंचे परिजनों ने उन्हें छुड़ाकर घर से ले गये तथा थाने में शिकायत दी.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version