21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जब आधार कार्ड की वजह से बिहार में रूक गई एक शादी…जानें पूरा मामला

Aadhaar card bihar update: जानकारी के मुताबिक बेगूसराय जिले के बलिया थाने के अंतर्गत एक गांव में देर रात शादी हो रही थी. इसी दौरान प्रशासन को सूचना मिली कि लड़की नाबालिग है, जिसके बाद दलबल के साथ वहां पर पुलिस की टीम पहुंचकर मामले की जांच शुरू की. इसी दौरान आधार कार्ड में लड़की की जन्मतिथि 18 साथ से कम की थी, जिसके बाद पुलिस ने शादी रूकवा दी.

Bihar News: बिहार में एक शादी आधार कार्ड की वजह से रूक गई है. दरअसल, बिहार पुलिस को सूचना मिली कि एक नाबालिग लड़की की शादी हो रही है, जिसके बाद प्रशासन की टीम घटना स्थल पर पहुंची. पुलिस ने यहां पर लड़की का आधार कार्ड चेक किया, जिसके बाद शादी समारोह रोक दिया गया.

जानकारी के मुताबिक बेगूसराय जिले के बलिया थाने के अंतर्गत एक गांव में देर रात शादी हो रही थी. इसी दौरान प्रशासन को सूचना मिली कि लड़की नाबालिग है, जिसके बाद दलबल के साथ वहां पर पुलिस की टीम पहुंचकर मामले की जांच शुरू की. इसी दौरान आधार कार्ड में लड़की की जन्मतिथि 18 साथ से कम की थी, जिसके बाद पुलिस ने शादी रूकवा दी.

चाइल्ड हेल्पलाइन से मिली थी शिकायत- स्थानीय बीडीओ ने मीडिया को बताया कि उक्त घटना की जानकारी चाइल्ड हेल्पलाइन की ओर से दी गई थी, जिसके बाद हमलोग वहां गए और छानबीन शुरू किया. पुष्टि के बाद प्रशासनिक टीम ने लड़की के परिवार को हिदायत भी दी.

भरवाया शपथ पत्र- बताया जा रहा है कि पुलिस ने परिवार वालों को लड़की की शादी करने पर क़ानूनी कार्रवाई की हिदायत दी. इसके बाद लड़की के पिता ने चार मास तक शादी नहीं करने की बात कही, जिसके बाद पुलिस टीम ने शपथपत्र भरवाया. घटना की चर्चा अब पूरे इलाके में हो रही है.

Also Read: Bihar Weather: बिहार के 22 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी, ठनका गिरने के भी आसार, जानिए अगले तीन दिनों का वेदर रिपोर्ट

Posted By Avinish Kumar Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें