जब आधार कार्ड की वजह से बिहार में रूक गई एक शादी…जानें पूरा मामला
Aadhaar card bihar update: जानकारी के मुताबिक बेगूसराय जिले के बलिया थाने के अंतर्गत एक गांव में देर रात शादी हो रही थी. इसी दौरान प्रशासन को सूचना मिली कि लड़की नाबालिग है, जिसके बाद दलबल के साथ वहां पर पुलिस की टीम पहुंचकर मामले की जांच शुरू की. इसी दौरान आधार कार्ड में लड़की की जन्मतिथि 18 साथ से कम की थी, जिसके बाद पुलिस ने शादी रूकवा दी.
Bihar News: बिहार में एक शादी आधार कार्ड की वजह से रूक गई है. दरअसल, बिहार पुलिस को सूचना मिली कि एक नाबालिग लड़की की शादी हो रही है, जिसके बाद प्रशासन की टीम घटना स्थल पर पहुंची. पुलिस ने यहां पर लड़की का आधार कार्ड चेक किया, जिसके बाद शादी समारोह रोक दिया गया.
जानकारी के मुताबिक बेगूसराय जिले के बलिया थाने के अंतर्गत एक गांव में देर रात शादी हो रही थी. इसी दौरान प्रशासन को सूचना मिली कि लड़की नाबालिग है, जिसके बाद दलबल के साथ वहां पर पुलिस की टीम पहुंचकर मामले की जांच शुरू की. इसी दौरान आधार कार्ड में लड़की की जन्मतिथि 18 साथ से कम की थी, जिसके बाद पुलिस ने शादी रूकवा दी.
चाइल्ड हेल्पलाइन से मिली थी शिकायत- स्थानीय बीडीओ ने मीडिया को बताया कि उक्त घटना की जानकारी चाइल्ड हेल्पलाइन की ओर से दी गई थी, जिसके बाद हमलोग वहां गए और छानबीन शुरू किया. पुष्टि के बाद प्रशासनिक टीम ने लड़की के परिवार को हिदायत भी दी.
भरवाया शपथ पत्र- बताया जा रहा है कि पुलिस ने परिवार वालों को लड़की की शादी करने पर क़ानूनी कार्रवाई की हिदायत दी. इसके बाद लड़की के पिता ने चार मास तक शादी नहीं करने की बात कही, जिसके बाद पुलिस टीम ने शपथपत्र भरवाया. घटना की चर्चा अब पूरे इलाके में हो रही है.
Posted By Avinish Kumar Mishra