24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

काम की खबर: दस साल पुराना है आपका आधार कार्ड, अब करना होगा अपडेट वरना नहीं मिलेगा 319 योजनाओं का लाभ

अगर आपने 10 साल पहले अपना आधार कार्ड बनवाया है, तो अपडेट करवा लें,नहीं तो कई तरह की सुविधाओं का लाभ लेने में परेशानी होगी. राशन, पेंशन और दूसरे बायोमीटरिक सुविधाएं लेने में दिक्कतें हो सकती हैं. केंद्र ने आधार को लेकर नियमों में संशोधन किया है.

अगर आपने 10 साल पहले अपना आधार कार्ड बनवाया है, तो अपडेट करवा लें,नहीं तो कई तरह की सुविधाओं का लाभ लेने में परेशानी होगी . राशन, पेंशन और दूसरे बायोमीटरिक सुविधाएं लेने में दिक्कतें हो सकती हैं. केंद्र ने आधार को लेकर नियमों में संशोधन किया है. उसके बाद भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूडीआइ) ने आधार कार्ड बनवाने के 10 साल पूरे होने पर इसमें नाम, पता और बायोमीटरिक पहचान अपडेट करवाने को अनिवार्य कर दिया है. ऐसे आधार नंबर किसी भी सुविधा से लिंक नहीं हो पाते.ऐसे आधार कार्ड धारक न तो नया सिम खरीद पायेंगे और न ही अन्य प्लेटफॉर्म पर आधार का ओटीपी वेरिफिकेशन कर पायेंगे.

319 योजनाओं का लाभ आधार कार्ड के माध्यम से मिलता है

यूडीआइ के अनुसार देश में 1100 सरकारी योजनाएं और कार्यक्रम,जिनमें केंद्र प्रायोजित 319 योजनाओं में आधारकार्ड से पहचान होती है. यूडीआइ के अनुसार वयस्क का आधार हर 10 साल और बच्चों का हर 5, 10 और 15 साल में अपडेट करना होता है. दरअसल 5 साल तक के बच्चों के फिंगर प्रिंट का स्कैन नहीं होते हैं. इसलिए उनका आधार एक्टिव बनाये रखने के लिए बायोमीटरिक डाटा अपडेट करवाना जरूरी होता है. दूसरी बात यह है कि बच्चों के चेहरे की आकृति हर पांच साल में बदल जाती है. इसलिए उनके आधार कार्ड में उनका फोटो भी अपडेट करना जरूरी होता है.

चेंक करें कहीं सस्पेंड तो नहीं आपका आधार

इसके बारे में जानने के लिए आपको https://myaadhaar.uidai.gov.in/ में जाकर लॉगइन पर क्लिक करना होगा. आधार नंबर और कैप्चा डालने के बाद सेंड ओटीपी पर क्लिक करना होगा. आपका आधार यदि सस्पेंड है, तो वेबसाइट में इसे दिखा देगा. लेकिन आधार चालू होने की स्थिति में ओटीपी डाल कर इसे डाउनलोड कर सकेंगे. अपने आधार कार्ड में लिखे इश्यू डेट से भी आप जान सकेंगे कि कब आधार कार्ड बनवाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें