24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में अब घर आकर डाकिया बनाएंगे आधार कार्ड, 12 वर्ष तक के बच्चों को मिलेगा लाभ…

Aadhar Card Update: बिहार सरकार एक पहल लेकर आई है. इसके तहत अब नवजात से लेकर 12 वर्ष तक के बच्चों को आधार बनवाने के लिए अब दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा. अब डाकिया घर आकर बच्चों का आधार कार्ड बनाएंगे.

Aadhar Card Update: बिहार में आधार कार्ड बनवाने के लिए बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है. चाहे आधार अपडेट कराना हो या नया बनवाना हो आधार सेंटर पर लंबी कतारें लगी रहती हैं. इस समस्या का निदान हेतु बिहार सरकार एक पहल लेकर आई है.

इसके तहत अब नवजात से लेकर 12 वर्ष तक के बच्चों को आधार बनवाने के लिए अब दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा. अब डाकिया घर आकर बच्चों का आधार कार्ड बनाएंगे और साथ हीं हर आयु वर्ग के लोगों की आधार त्रुटियां भी सही कराई जा सकेंगी. इस सेवा को पाने के लिए आपको 50 रुपया शुल्क देना होगा.

इस सुविधा को बिहार में घर के दरवाजे तक विस्तारित किया जा रहा है. आप सरकार द्वारा निर्धारित शुल्क देकर घर पर डाकिया को बुला सकते हैं. डाक विभाग द्वारा हर डाकिए को आधार निर्माण और सुधार के लिए मशीन उपलब्ध करा दी गई है. उनको सीएससी (कॉमन सर्विस सेंटर) की आईडी भी दे दी गई है.

ये भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर की बेटी सपना फोर्ब्स ’30 अंडर 30′ में जगह बनाने वाली बिहार की पहली महिला, पढ़िए उनकी पूरी कहानी…

मोबाइल सेंटर के माध्यम से लगवा सकते हैं आधार कैंप

बिहार सर्किल के मुख्य डाक महाअध्यक्ष अनिल कुमार का कहना है कि बिहार में कुल 535 आधार सेंटर उपलब्ध हैं. इसके अतिरिक्त स्टैटिक सेंटर भी कार्यरत हैं. मोबाइल सेंटर भी अब चलाए जा रहे हैं. मोबाइल सेंटर के माध्यम से अपार्टमेंट, स्कूल या किसी अन्य जगहों पर आधार बनवाने के लिए आप कैंप लगवा सकते हैं.

इस कैंप में किसी भी व्यक्ति की किसी भी प्रकार की आधार त्रुटि सुधारी जा सकती है. उन्होंने कहा कि इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक के माध्यम से भी आधार में किसी भी प्रकार की त्रुटि हो उसको सुधारी जा सकती है.

2 महीने पहले प्लांट किया गया था बम, ऐसे इजरायल ने हानिया को मार गिराया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें