16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aadhaar Update: आधार कार्ड में बदलना हो घर का पता या चेंज करना हो मोबाइल नंबर, तो जानिए क्या है सबसे आसान तरीका

Aadhaar Update: आधार से जुड़ा आपका मोबाइल नंबर (Aadhar Card mobile number Update) बदलना हो, आधार कार्ड में घर का पता या बदलना (Aadhar card Address Update) हो या सुधारना हो, या फिर नया आधार कार्ड (Aadhar Card Online) ही बनवाना जैसा कोई काम हो तो परेशान होने की जरूरत बिलकु्ल नहीं है. नये आधार कार्ड बनाने से लेकर आधार अपडेशन (Aadhar Updation) तक सब कुछ बेहद आसान है.

Aadhaar Update: आधार से जुड़ा आपका मोबाइल नंबर (Aadhar Card mobile number Update) बदलना हो, आधार कार्ड में घर का पता या बदलना (Aadhar card Address Update) हो या सुधारना हो, या फिर नया आधार कार्ड (Aadhar Card Online) ही बनवाना जैसा कोई काम हो तो परेशान होने की जरूरत बिलकु्ल नहीं है.

Also Read: Bihar Panchayat Chunav: बिहार पंचायत चुनाव की तारीखों के ऐलान में फंस गया पेच, अब करना होगा इंतजार , पढ़ें- लेटेस्ट अपडेट

नये आधार कार्ड बनाने से लेकर आधार अपडेशन (Aadhar Updation) तक सब कुछ बेहद आसान है. बस जरूरत है धैर्य और उचित जानकारी की. बिहार की राजधानी पटना के इपीएफओ कार्यालय सहित कई अन्य आधार केंद्रों पर लोगों की भीड़ आधार कार्ड से जुड़े कार्यों के लेकर है. लेकिन आपको पता होना चाहिए कि अब आधार कार्डधारक अपना नाम, पता, जन्म तिथि, लिंग, मोबाइल नंबर इत्यादि घर बैठे अपडेट करा सकते हैं.

Also Read: Ishan kishan की धमाकेदार पारी से खुश नीतीश सरकार के मंत्री ने लिखा- ‘जिया हो बिहार के लाला’

इसके अलावा एड्रेस प्रूफ के लिए आपके पास कोई वैलिड डॉक्यूमेंट प्रूफ नहीं है, जिससे आप आधार में पता अपडेट कर सकें तो ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है. भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण यानी यूआईडीएआई ( UIDAI) ने लोगों को यह सहूलियत दी है कि वे अपना मौजूदा पता तब भी अपडेट कर सकते हैं, जब उनके पास कोई एड्रेस प्रूफ के लिए दस्तावेज नहीं है.

Also Read: Bihar Panchayat Election: दो से ज्यादा बच्चे वाले नहीं लड़ सकते बिहार पंचायत चुनाव? जानिए क्या है इस वायरल खबर का सच

इसके मुताबिक ये काम आप एक एड्रेस वेरिफायर की मदद से एड्रेस वैलिडेशन लेटर ऑनलाइन भेजकर कर सकते हैं. अगर आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक नहीं है तो उसे लिंक करा लेना काफी फायदेमंद रहता है. इसके लिए आपको किसी तरह के डॉक्युमेंट की जरूरत नहीं होती है. आप बायोमैट्रिक सत्यापन के जरिए ऐसा करा सकते हैं.

Aadhaar Mobile Number Update:आधार नंबर के साथ मोबाइल नंबर अपडेट कराने का तरीका

  • UIDAI की वेबसाइट, mAadhaar App या 1947 पर कॉल करके अपने निकटतम आधार सेवा केंद्र को लोकेट करें.

  • आप बिना किसी दस्तावेज के ऑनलाइन ही निकटतम आधार सेवा केंद्र के लिए अप्वाइंटमेंट ले सकते हैं.

  • तय दिन पर आपको अपना मोबाइल लेकर निकटतम आधार सेवा केंद्र विजीट करना होगा।.

  • यहां आपको एक अपडेट फॉर्म भरना होगा. इस पर आप अपना वर्तमान यानी ऐसा मोबाइल नंबर ऐड करा दें, जिसे आप इस्तेमाल कर रहे हैं.

  • इसके बाद 50 रुपये के शुल्क के भुगतान के बाद फॉर्म जमा करा दें. यहां आपको बायोमैट्रिक ऑथेंटिकेशन के जरिए अपनी पहचान का सत्यापन करना होगा.

  • इसके बाद आपके आधार नंबर के साथ नया मोबाइल नंबर अपडेट हो जाएगा.

Aadhaar Address Update: आधार में पता बदलने का तरीका

resident.uidai.gov.in पर जाएं और Aadhaar Update Section में दिए गए “Request Aadhaar Validation Letter” पर क्लिक करें.

  • सेल्फ सर्विस अपडेट पोर्ट (SSUP) ओपन हो जाएगा.

  • अब आपको अपने 12 अंकों के आधार नंबर के जरिए लॉगिन करना होगा. फिर वेरिफायर का आधार नंबर डालकर Submit करना होगा.

  • अब वेरिफायर को मंजूरी देने के लिए उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस के जरिए एक लिंक मिलेगा. इस लिंक पर क्लिक करने से उन्हें एक और SMS मिलेगा, जिसमें ओटीपी आएगा.

  • वेरिफायर को OTP, और captcha डालकर वेरिफाई करना होगा। इसके बाद आपको एसएमएस के जरिए एक सर्विस रिक्वेस्ट नंबर (SRN) प्राप्त हो जाएगा.

  • अब SRN के जरिए लॉग इन करना है और पता सही होने पर Submit पर क्लिक करना है.

  • Submit होने के बाद आपको एक लेटर मिलेगा. इसके अलावा वेरिफायर को उनके पते पर ‘एड्रेस वेलिडेशन लेटर’ के साथ ‘सीक्रेट कोड’ भेज दिया जाएगा.

  • इसके बाद आपको दोबारा UIDAI की वेबसाइट पर जाकर ‘Proceed to Update Address’ पर क्लिक करना होगा. और Update Address via Secret Code का विकल्प चुनना होगा

  • ‘सीक्रेट कोड’ दर्ज करने के बाद नए एड्रेस को चेक करके Submit पर क्लिक कर दें. अब स्क्रीन पर आने वाले ‘अपडेट रिक्वेस्ट नंबर’ (URN) को नोट करके रख लें.

    आधार कार्ड में मोबाइल नंबर चेंज करने तथा News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.

Also Read: Bihar Politics: उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी RLSP का JDU में विलय, गठबंधन क्यों नहीं? जानिए इस सवाल का आसान सा जवाब

Posted By: Utpal Kant

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें