Loading election data...

Bihar: हर 10 साल में आधार से जुड़े सभी दस्तावेज कराने होंगे अपडेट, 2012 से पहले का आधार नहीं होगा मान्य

Aadhar Update : आधार संख्या जारी करने वाले भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआइडीएआइ) ने इसके लिए पोर्टल और एप में नयी विशेषता ‘डॉक्यूमेंट्स अपडेट’ जोड़ी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 11, 2022 8:13 AM

पटना. अब हर 10 साल में एक बार आधार कार्ड को अपडेट कराना अनिवार्य होगा. इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा जारी गजट पत्र में प्रकाशित अधिसूचना के अनुसार, आधार धारक आधार के नामांकन की तारीख से हर 10 साल पूरे होने पर कम-से-कम एक बार पहचान और निवास प्रमाणपत्र वाले दस्तावेजों का अपडेट कराना अनिवार्य होगा. ‘माई आधार’ पोर्टल और ‘माई आधार’ एप के माध्यम से आधार ऑनलाइन अपडेट किया जा सकता है. आधार संख्या जारी करने वाले भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआइडीएआइ) ने इसके लिए पोर्टल और एप में नयी विशेषता ‘डॉक्यूमेंट्स अपडेट’ जोड़ी है.

जाने जरुरी बातें

आधार धारक अपने पहचान प्रमाणपत्र (नाम और फोटो युक्त) और निवास प्रमाणपत्र (नाम और पता युक्त) को अपडेट कर संबंधित जानकारी को नयी सुविधा के जरिये ‘माई आधार’ पोर्टल और ‘माई आधार’ एप पर फिर से सत्यापित कर सकते हैं. संबंधित व्यक्ति इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए किसी भी आधार नामांकन केंद्र पर भी जा सकते हैं. अधिसूचना में कहा गया है कि आधार अपडेट होने से केंद्रीय पहचान डेटा भंडार (सीआइडीआर) में संबंधित जानकारी की निरंतर आधार पर सटीकता सुनिश्चित होगी. बता दें कि यूआइडीएआइ ने पिछले महीने लोगों से आग्रह किया था कि अगर उन्हें आधार संख्या लिए 10 साल से अधिक हो गये हैं और उन्होंने संबंधित जानकारी का दोबारा अपडेट नहीं कराया है, वे पहचान और निवास प्रमाण दस्तावेजों को अपडेट कराएं, लेकिन इसे अनिवार्य नहीं किया गया था.

क्या होगा लाभ

इस नियम के लागू हो जाने से बड़े पैमाने पर फर्जी तरीके से जारी आधार पर नकेल कसने में मदद मिलेगी. साथ ही आधार धारक का डेटा अपडेट होगा, तो उनके लिए अन्य योजनाओं का लाभ लेना भी आसान होगा. मौजूदा समय में राज्य सरकारों की 650 और केंद्र सरकार की 315 योजनाओं में आधार का उपयोग हो रहा है. पिछले 12 सालों में कई लोगों का आवासीय पता बदला है और सरकारी योजनाओं का लाभ ऐसे लोगों को मिलती रहे, इसलिए आधार कार्ड को अपडेट करने की जरूरत है.

क्या होगा चार्ज

डेमोग्राफिक अपडेट के लिए 50 रुपये और बायोमीट्रिक के साथ डेमोग्राफिक अपडेट कराने पर 100 रुपये लगेंगे.

ये दस्तावेज होंगे जरूरी : पहचान प्रमाणपत्र (नाम व फोटो युक्त), निवास प्रमाणपत्र (नाम व पता युक्त)

2012 से पहले का है आधार, तो कराएं अपडेट

  • आधार सेल्फ सर्विस पोर्टल पर जाकर ‘अपडेट यॉर एड्रेस ऑनलाइन’ पर क्लिक करें.

  • अगर आपके पास वैलिड एड्रेस प्रूफ है, तो ‘प्रोसीड टू अपडेट एड्रेस’ टैब पर क्लिक करें.

  • नया पेज खुलेगा, वहां अपना आधार नंबर डालें और ‘सेंड ओटीपी’ पर क्लिक करें.

  • आधार में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आयेगा, उसे डालें.

  • प्रूफ ऑफ एड्रेस में दिया गया अपना एड्रेस डालें और प्रिव्यू बटन पर क्लिक करें.

  • एड्रेस प्रूफ की स्कैन की गयी कॉपी अपलोड करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें.

Next Article

Exit mobile version