Aaj Ka Rashifal 16 अक्टूबर: मिथुन, तुला, सिंह और कन्या राशि वाले बरतें सावधानी, जानें आज का राशिफल

Aaj Ka Rashifal: मेष से मीन राशिवालों के लिए आज का दिन वैसे तो औसत रहेगा लेकिन दिन को खुशनुमा बनाने के लिए एक बार आज का राशिफल जरूर पढ़ लीजिए. ताकि आप पूरे दिन की प्लानिंग कर सकें...

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2022 6:49 AM

Daily Rashifal 16 October, Sunday : Aries से Pisces राशि के लिए कैसा होगा आज का दिन

Aaj Ka Rashifal: आज तारीख है 16 अक्टूबर 2022 दिन रविवार और आप अपना दैनिक राशिफल जानना चाहेंगे कि आपका आज का दिन आपकी राशि के अनुसार कैसा रहने वाला हैं. तो चिंता मत कीजिए. हमने आपकी राशि पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों की चाल के प्रभाव अनुसार आपका आज का दिन कैसा बीतेगा, क्या होगा आज का शुभ अंक, कैसा होगा आज का लक्की रंग, इसके बारे में सटीक आंकलन किया हैं. तो आइए जानते हैं आज का राशिफल.

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

दूर से अच्‍छे समाचार प्राप्त होंगे. जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा. डूबी हुई रकम प्राप्त हो सकती है, प्रयास करें. यात्रा मनोरंजक रहेगी. सामाजिक कार्य करने की इच्छा जागृत होगी. यदि आप किसी के साथ प्रेम संबंध में है और किसी को इस बारे में पता नहीं है तो आज किसी को इसके बारे में पता चलने की संभावना है. उनके द्वारा आपके प्रेम संबंधों में खटास उत्पन्न करने की कोशिश भी की जाएगी.

लकी नंबर- 6

लकी कलर- केसरी

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)

वाणी में हल्के शब्दों के प्रयोग से बचें. कानूनी अड़चन दूर होगी. लाभ के अवसर हाथ आएंगे. यात्रा मनोरंजक रहेगी. मनोरंजन के साधन प्राप्त होंगे. तीर्थदर्शन की योजना बनेगी. यदि आपकी उम्र चालीस वर्ष से कम हैं तो आज आपका शारीरिक स्वास्थ्य तो उत्तम रहेगा लेकिन मानसिक तनाव होने की आशंका हैं.कोई चिंता आपको घेरे रह सकती हैं, ऐसे में योग अवश्य करे.

लकी नंबर- 4

लकी कलर- नीला

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

चोट व दुर्घटना से हानि संभव है. जल्दबाजी व लापरवाही भारी पड़ सकती है. स्वास्थ्य कमजोर रहेगा. हल्की हंसी-मजाक न करें. विवाद हो सकता है. उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे लोगों को आज के दिन थोड़ा आराम मिलेगा तथा वे अपना ज्यादातर समय रचनात्मक कार्यों में दे पाएंगे. विवाह की प्रतीक्षा कर रहे लोगों को अपने मित्र पक्ष की ओर से विवाह का प्रस्ताव मिल सकता है.

लकी नंबर- 9

लकी कलर- पीला

कर्क (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

बुद्धि का प्रयोग किसी भी समस्या का निवारण कर सकता है, यह याद रखें. किसी प्रभावशाली व्यक्ति का मार्गदर्शन व सहयोग प्राप्त होगा. लाभ के अवसर हाथ आएंगे. यदि आप पहले से किसी के साथ रिलेशन में है तो आपका अपने साथी के प्रति विश्वास कम होने की आशंका हैं जिससे आपसी मतभेद और बढ़ जाएंगे.

लकी नंबर- 8

लकी कलर- नारंगी

सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

लेन-देन में जल्दबाजी न करें. समय अनुकूल है. कोई आवश्यक वस्तु समय पर नहीं मिलने से खिन्नता रहेगी. योजना फलीभूत होगी. कार्यस्थल पर परिवर्तन हो सकता है. पिछले कुछ दिनों से आपके व्यापार में जो मंदी चल रही थी. वह आज लाभ में बदल जाएगी. आपको बस चौकन्ना रहने की आवश्यकता है. जिससे आप विभिन्न क्षेत्रों से लाभ अर्जित कर सकते हैं. साथ ही खर्चें कम होंगे. जिससे बचत ज्यादा होगी.

लकी नंबर- 3

लकी कलर- भूरा

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा. विवाद को बढ़ावा न दें. बनते काम बिगड़ सकते हैं. तनाव रहेगा. व्यापार ठीक चलेगा. यात्रा में विशेष सावधानी रखें. किसी भी व्यक्ति के उकसाने में न आएं. यदि अभी आप स्कूल में हैं तो आज से आप अपने भविष्य के लिए तैयारियां शुरू कर देंगे व नयी चीजों को सीखने पर बल देंगे जो आगे चलकर कॉलेज व उच्च शिक्षा में बहुत काम आएगी.

लकी नंबर- 2

लकी कलर- ग्रे

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

बुरी खबर प्राप्त हो सकती है. दौड़धूप अधिक होगी. वाणी में हल्के शब्दों के प्रयोग से बचें. कीमती वस्तुएं संभालकर रखें. काम में मन नहीं लगेगा. बाहर जाने की योजना बनेगी. विवाहित लोगों को अपने जीवनसाथी का भरपूर साथ मिलेगा व दोनों का एक दूसरे के प्रति विश्वास और ज्यादा मजबूत होगा. आप अपने जीवनसाथी के साथ मिलकर भविष्य की रणनीति पर भी चर्चा करेंगे.

लकी नंबर- 7

लकी कलर- महरून

वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

पार्टी व पिकनिक का कार्यक्रम बनेगा. मनोरंजन का समय मिलेगा. रचनात्मक कार्य सफल रहेंगे. मनपसंद भोजन का आनंद मिलेगा. कारोबारी वृद्धि की योजना बनेगी. परिवार के सभी सदस्य आपसे संतुष्ट दिखाई देंगे व किसी के मन में कोई गलत भावना नही होगी. पड़ोसियों के साथ कुछ नया करने का विचार कर सकते है. जिससे समाज में आपकी प्रतिष्ठा में भी वृद्धि देखने को मिलेगी.

लकी नंबर- 6

लकी कलर- आसमानी

धनु (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

थकान व कमजोरी रह सकती है. खान-पान पर ध्यान दें. घर-परिवार की चिंता बनी रहेगी. उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे. किसी प्रभावशाली व्यक्ति का मार्गदर्शन व सहयोग प्राप्त होगा. कॉलेज में पढ़ रहे छात्रों को अपने सहपाठियों का सहयोग मिलेगा. आप अपना कौशल अपनी रुचि के क्षेत्रों में दिखायेंगे जो आगे चलकर आपके काम भी आएगा.

लकी नंबर- 9

लकी कलर- संतरी

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

विवाद को बढ़ावा न दें. हल्की हंसी-मजाक करने से बचें. उत्साहवर्धक सूचना प्राप्त होगी. आत्मसम्मान बनेगा. भूले-बिसरे साथियों से मुलाकात होगी. नए मित्र बनेंगे. परिवार में कुछ बातों को लेकर आपसी मतभेद अवश्य हो सकते हैं लेकिन वे आपकी सूझ-बूझ से आसानी से सुलझ जायेंगे. इस दौरान माता-पिता के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें. क्योंकि उनके अस्वस्थ होने की आशंका है.

लकी नंबर- 1

लकी कलर- हरा

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे. यात्रा मनोरंजक रहेगी. नवीन वस्त्राभूषण की प्राप्ति पर व्यय होगा. व्यापार लाभदायक रहेगा. कोई बड़ा कार्य होने से प्रसन्नता रहेगी. विवाहित लोग आज के दिन अपने पार्टनर को खुलकर समय देंगे. जिससे दोनों के बीच आपसी रिश्ता और अधिक मजबूत बनेगा. आपको अपने जीवनसाथी का भरपूर साथ मिलेगा.

लकी नंबर- 8

लकी कलर- श्वेत

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

वाणी पर नियंत्रण रखें. स्वास्‍थ्य का पाया कमजोर रहेगा. विवेक से कार्य करें. शेयर मार्केट व म्युचुअल फंड से लाभ होगा. स्थायी संपत्ति के कार्य बड़ा लाभ दे सकते हैं. प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों का मन थोड़ा आशंकित रहेगा व भविष्य को लेकर चिंता बनी रहेगी. ऐसे में अपने ऊपर मायूसी को हावी न होने दे व संयम बनाये रखे.

लकी नंबर- 7

लकी कलर- स्लेटी

🙏आपका दिन मंगलमय हो🙏

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा

ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ

मो. 8080426594/9545290847

Next Article

Exit mobile version