Aaj Ka Rashifal 18 नवंबर: कर्क, वृश्चिक राशि वालों के लिए आज का दिन रहेगा शुभ, जानें अपना आज का राशिफल

मेष राशिवालों के लिए आज का दिन वैसे तो औसत रहेगा लेकिन दिन को खुशनुमा बनाने के लिए एक बार आज का राशिफल जरूर पढ़ लीजिए. ताकि आप पूरे दिन की प्लानिंग कर सकें...

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2022 5:32 AM

Daily Rashifal 18 November, Friday : Aries से Pisces राशि के लिए कैसा होगा आज का दिन

आज तारीख है 18 नवंबर 2022 दिन शुक्रवार और आप अपना दैनिक राशिफल जानना चाहेंगे कि आपका आज का दिन आपकी राशि के अनुसार कैसा रहने वाला हैं. तो चिंता मत कीजिए. हमने आपकी राशि पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों की चाल के प्रभाव अनुसार आपका आज का दिन कैसा बीतेगा,क्या होगा आज का शुभ अंक, कैसा होगा आज का लक्की रंग, इसके बारे में सटीक आकलन किया है तो आइए जानते हैं

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

धनार्जन होगा. प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी. कोर्ट व कचहरी में अनुकूलता रहेगी.स्वास्थ्य कमजोर रहेगा. प्रमाद न करें. व्यापार-व्यवसाय में इच्छित लाभ की संभावना है.सिंगल लोगो की सोशल मीडिया पर किसी के साथ सकारात्मक बातचीत तो शुरू होगी लेकिन वह किसी कारणवश बंद भी हो जाएगी. ऐसे में पहले से ही सतर्कता बरतें तो अच्छा रहेगा.

लकी नंबर- 7

लकी कलर- स्लेटी

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)

प्रचार-प्रसार से दूर रहें.रचनात्मक कार्य सफल रहेंगे.किसी आनंदोत्सव में भाग लेने का मौका मिलेगा.घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी.आपके व्यवहार एवं कार्यकुशलता से अधिकारी वर्ग से सहयोग मिलेगा.सरकारी नौकरी कर रहे लोगों के लिए आज का दिन थोड़ा आपाधापी से भरा होगा जिससे उन्हें अत्यधिक काम करना होगा. ऐसे में परिवार के लिए समय बहुत कम निकल पायेगा.

लकी नंबर- 6

लकी कलर- केसरी

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

जोखिम व जमानत के कार्य न करें. लक्ष्य को ध्यान में रखकर प्रयत्न करें. सफलता मिलेगी. शुभ कार्यों में संलग्न होने से सुयश एवं सम्मान प्राप्त हो सकेगा. व्यापारिक निर्णय लेने में देर नहीं करें.यदि आपको पहले से ही कोई गंभीर बीमारी है तो डॉक्टर के संपर्क में रहे अन्यथा यह अचानक से बढ़ सकती है.

लकी नंबर- 4

लकी कलर- नीला

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

भौतिक विकास के कार्यों को बल मिलेगा. फालतू खर्च होगा.भागीदारी के प्रस्ताव आएंगे. दिनचर्या नियमित रहेगी. यात्रा, निवेश व नौकरी मनोनुकूल रहेंगे.परिवार का कोई सदस्य बेवजह आपके जीवन में दखल देने का प्रयास करेगा. ऐसे में यदि आपने संयम और चतुराई से काम नहीं लिया तो वे आपका फायदा भी उठा सकते है.

लकी नंबर- 9

लकी कलर- पीला

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

प्रतिष्ठा बढ़ेगी.शत्रु शांत रहेंगे. धनार्जन होगा. आज विशेष लाभ होने की संभावना है. मेहनत का फल मिलेगा. कार्यसिद्धि से प्रसन्नता रहेगी.कोई बात मन ही मन परेशान कर सकती है. इसकी वजह से मन बेचैन रहने की संभावना है. ऐसे में अपने व्यवहार को मृदु रखे अन्यथा बेचैनी बढ़ जाएगी.

लकी नंबर- 5

लकी कलर- गुलाबी

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

मान बढ़ेगा.मेहमानों का आवागमन होगा. उत्साहवर्धक सूचना मिलेगी. प्रसन्नता रहेगी. जल्दबाजी न करें. जोखिम के कार्यों से दूर रहें.पराक्रम में वृद्धि होगी. विवाहित लोगों के लिए आज का दिन उत्तम सिद्ध होगा खासकर गृहिणियों के लिए. उन्हें अपने पति से कोई उपहार या नयी चीज़ मिल सकती है जिससे दोनों के बीच प्रेम और बढ़ेगा.

लकी नंबर- 3

लकी कलर- भूरा

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

स्वास्थ्य का ध्यान रखें.दु:खद समाचार मिल सकता है.चिंता बनी रहेगी. व्यापार-व्यवसाय में सावधानी रखें. क्रोध पर नियंत्रण रखें. वास्तविकता को महत्व दें. प्रयासों में सफलता के योग कम हैं.आज का दिन परिवार के सदस्यों में आपसी मेलझोल बढ़ाने वाला होगा. सभी सदस्यों के बीच आपसी विश्वास पहले की अपेक्षा और ज्यादा मजबूत होगा.

लकी नंबर- 2

लकी कलर- ग्रे

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

यात्रा, नौकरी व निवेश मनोनुकूल लाभ देंगे.भेंट आदि की प्राप्ति होगी. कोई बड़ा कार्य होने से प्रसन्नता रहेगी. व्यापार में उन्नति के योग हैं. संतान की ओर से सुखद स्थिति बनेगी.शिक्षा की दृष्टि से आज का दिन आपके लिए चुनौतीपूर्ण होगा व सफल होने के लिए कड़ी मेहनत करने की आवश्यकता हैं. आप अपनी शिक्षा को लेकर तनाव का शिकार भी हो सकते हैं जिससे मन में उदासी छाई रहेगी.

लकी नंबर- 7

लकी कलर- महरून

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

उदर विकार के योग के कारण खान-पान पर संयम रखें. विवादों से दूर रहना चाहिए. आर्थिक प्रगति में रुकावट आ सकती है. वाणी पर नियंत्रण रखें. अप्रत्याशित बड़े खर्च सामने आएंगे.कर्ज लेना पड़ सकता है, जोखिम न लें. अजनबी व्यक्ति पर विश्वास न करें. स्वास्थ्य का ध्यान रखें.

लकी नंबर- 2

लकी कलर- पीला

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

धनार्जन होगा. प्रमाद न करें.संतान के कार्यों से समाज में प्रतिष्ठा बढ़ेगी. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. नेतृत्व गुण की प्रधानता के कारण प्रशासन व नेतृत्व संबंधी कार्य सफल होंगे. प्राइवेट जॉब कर रहे लोगों को आज के दिन थोड़ा आराम अवश्य मिलेगा लेकिन उन्हें अपने ऑफिस की राजनीति से बचकर रहना चाहिए अन्यथा यह उनके लिए ही मुसीबत खड़ी कर सकता हैं.

लकी नंबर- 6

लकी कलर- आसमानी

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

समय की अनुकूलता का लाभ अधिकाधिक लेना चाहिए.नवीन उपलब्धियों की प्राप्ति संभव है. व्यापार-व्यवसाय अच्छा चलेगा.नई योजना बनेगी. नए अनुबंध होंगे. परिवार के सदस्यों का झुकाव अध्यात्म की ओर ज्यादा होगा व घर में कोई धार्मिक आयोजन होने की भी संभावना है. घर पर रिश्तेदारों का भी आना-जाना लगा रहेगा जिस कारण व्यस्तता बनी रहेगी. इस दौरान अपने स्वभाव में नरमी बनाये रखे.

लकी नंबर- 9

लकी कलर- संतरी

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

रुके कार्य बनेंगे. जोखिम न लें. वाणी पर नियंत्रण रखना होगा. व्यवहार कुशलता एवं सहनशीलता के बल पर आने वाली बाधाओं का समाधान हो सकेगा.आज का दिन व्यापार की दृष्टि से उत्तम रहेगा व आपको नए-नए विचार भी आयेंगे.इन्हीं के आधार पर आप अपना कुछ नया काम शुरू करने का विचार भी कर सकते हैं. भविष्य की दृष्टि से यह कार्य आपके लिए बहुत अच्छा होगा.

लकी नंबर- 8

लकी कलर- श्वेत

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा

ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

Next Article

Exit mobile version