Aaj Ka Rashifal: मिथुन- कर्क सहित इन राशियों के लिए आज का दिन बेहद खास,सिंह- कन्या वालों की बढ़ेगी बेचैनी

Aaj Ka Rashifal- मिथुन से वृष तक के राशिवालों के लिए आज का दिन वैसे तो औसत रहेगा लेकिन दिन को खुशनुमा बनाने के लिए एक बार आज का राशिफल जरूर पढ़ लीजिए. ताकि आप पूरे दिन की प्लानिंग कर सकें...

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 21, 2022 5:38 AM

Daily Rashifal 21 September, Wednesday : Aries से Pisces राशि के लिए कैसा होगा आज का दिन

आज तारीख है 21 सितंबर 2022 दिन बुधवार और आप अपना दैनिक राशिफल जानना चाहेंगे कि आपका आज का दिन आपकी राशि के अनुसार कैसा रहने वाला हैं. तो चिंता मत कीजिए. हमने आपकी राशि पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों की चाल के प्रभाव अनुसार आपका आज का दिन कैसा बीतेगा,क्या होगा आज का शुभ अंक, कैसा होगा आज का लक्की रंग, इसके बारे में सटीक आंकलन किया हैं. तो आइए जानते हैं

आज का राशिफल.

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

व्यवसाय ठीक चलेगा. मित्र व संबंधी सहायता करेंगे. आय बनी रहेगी. जोखिम न लें. क्रोध व उत्तेजना पर नियंत्रण रखें.विवाद को बढ़ावा न दें. पुराना रोग बाधा का कारण रहेगा.किसी कारणवश मन में बेचैनी का भाव आ सकता है. मन खिन्न रह सकता है, ऐसे में किसी को कटु वचन कहने से बचे तथा मीठी वाणी बोले. पार्टनर के साथ कुछ बातों को लेकर बहस होगी

लकी नंबर

7

लकी कलर

हरा

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)

व्यवसाय ठीक चलेगा.मित्र व संबंधी सहायता करेंगे. आय बनी रहेगी. जोखिम न लें.क्रोध व उत्तेजना पर नियंत्रण रखें.विवाद को बढ़ावा न दें. पुराना रोग बाधा का कारण रहेगा. स्वास्थ्य पर खर्च होगा.सरकारी काम में बाधा उत्पन्न होगी तथा जल्दी से काम नहीं बन पाएगा. घर की आर्थिक स्थिति सही नहीं रहेगी जिससे मन में उदासीनता का भाव आ सकता है.

Also Read: आज का मेष राशिफल 20 सितंबर 2022, व्यवहारिक सोच में वृद्धि होगी, शुद्ध भोजन ग्रहण करें
Also Read: आज का वृषभ राशिफल 20 सितंबर 2022, इस मुद्दे पर संबंधियों से बात विमर्श जरूर कर लें
Also Read: आज का मिथुन राशिफल 20 सितंबर 2022, किसी सच्चे मित्र से मिलने का सौभाग्य प्राप्त होगा
Also Read: आज का कर्क राशिफल 20 सितंबर 2022, व्यापारिक गतिविधियां तेज होगी, अपने पिता का ध्यान रखें
Also Read: आज का सिंह राशिफल 20 सितंबर 2022, आपके लक्ष्य की प्राप्ति होती, मन शान्त रहेगा
Also Read: आज का कन्या राशिफल 20 सितंबर 2022, सड़कों पर गाड़ी चलाते समय सावधानी बरतें
Also Read: आज का तुला राशिफल 20 सितंबर 2022, तन, मन से किए गए कार्यों में सफलता मिलेगी
Also Read: आज का वृश्चिक राशिफल 20 सितंबर 2022, आपकी स्वभाव में परिवर्तन होगी, हर तरफ से खुशी की खबर मिलेगी
Also Read: आज का धनु राशिफल 20 सितंबर 2022, बिगड़े हुए कार्य की सफलता पूर्वक उससे निपटारा मिलेंगी
Also Read: आज का मकर राशिफल 20 सितंबर 2022, अपनों से मनमुटाव हो सकता है, धन की प्राप्ति होगी
Also Read: आज का कुम्भ राशिफल 20 सितंबर 2022, किए गए कार्यों में सफलता हासिल होगी, मन संतुष्ट रहेगा
Also Read: आज का मीन राशिफल 20 सितंबर 2022, तेजी के साथ आगे बढ़ने का मौका मिलेगा, नए जगहों पर जाएंगे

Next Article

Exit mobile version