Aanganvadi kendra in Bihar: बिहार राज्य में 18,380 नए आंगनवाड़ी केंद्र जल्द ही खोले जाएंगे. बिहार ने इसकी मांग केंद्र सरकार के समक्ष रखी है. बिहार की मांग को केंद्रीय मंत्री ने गंभीरता से लेते हुए हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया है. केंद्रीय मंत्री ने बिहार सरकार समाज कल्याण विभाग के मंत्री और अधिकारियों के साथ जल्द ही देर न करते हुए दिल्ली में एक बैठक करने की बात उन्होंने कहा है.
शनिवार को केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अनपूर्णा देवी बिहार समेत सभी राज्यों के समाज कल्याण मंत्री के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जुड़ी थीं. इसमें सभी राज्यों ने केंद्र सरकार के समक्ष अपना सुझाव रखा. बिहार के समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने बिहार की आबादी को देखते हुए 18,380 नए आंगनवाड़ी केंद्र खोलने की मांग रखी.
पोषाहार की राशि बढ़ाने की भी मांग
इसके साथ बिहार सरकार ने केंद्र में पोषाहार की राशि बढ़ाने, 10 नए जिलों में वन स्टॉप सेंटर का भवन निर्माण और संचालन सहित और भी कई मांग केंद्रीय मंत्री के समक्ष रखा. बैठक में बिहार से आइसीडीएस निदेशक कौशल किशोर और ओएसडी बीरेंद्र कुमार मौजूद थे.
बिहार में छः हजार गरीबों को इंदिरा आवास मरम्मत के लिए मिलेगा 50-50 हजार रुपए
राज्य के छह हजार गरीबों को आवासों की मरम्मत के लिए बिहार सरकार 50-50 हजार रुपए देगी. मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास सहायता योजना से इस पर कुल 30 करोड़ रुपए सरकार खर्च करेगी. इस राशि से टूटे-फूटे पुराने इंदिरा आवासों की मरम्मत का कार्य किया जा सकेगा.
वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए ग्रामीण विकास विभाग ने जिलावार लक्ष्य तय कर दिया है. एससी-एसटी व अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लाभुकों को इस योजना का लाभ मिलेगा. ग्रामीण विकास विभाग ने राज्य के सभी डीडीसी को पत्र भेजकर इसकी जानकारी दी है. प्रथम किस्त में 40 हजार व दूसरी किस्त में 10 हजार रुपये लाभुकों को मिलेंगे.
‘वायनाड आपदा सामान्य नहीं’, PM Modi ने भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र का किया दौरा