Loading election data...

आप ने पटना में लगे विवादित पोस्टर से खुद को किया अलग, बताया विपक्षी एकता के खिलाफ घृणित साजिश

बिहार में विपक्षी दलों की बैठक के एक दिन पहले आम आदमी पार्टी (आप) ने गुरुवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय के सामने लगाये गये विवादित पोस्टर को विपक्षी एकता के खिलाफ घृणित साजिश करार दिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2023 5:02 PM

पटना. बिहार में विपक्षी दलों की बैठक के एक दिन पहले आम आदमी पार्टी (आप) ने गुरुवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय के सामने लगाये गये विवादित पोस्टर को विपक्षी एकता के खिलाफ घृणित साजिश करार दिया है. भाजपा प्रदेश कार्यालय के आगे लगे पोस्टर में अरविंद केजरीवाल को भावी प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को नरेंद्र मोदी का विश्वासपात्र बताया गया है. यह पोस्टर शहर के एक प्रमुख चौराहे पर लगाया गया है, जिसपर विकास कुमार ज्योति नामक व्यक्ति का हस्ताक्षर है.

ज्योति आप से जुड़ा व्यक्ति नहीं

आप ने दावा किया है कि विकास कुमार ज्योति आप से जुड़ा व्यक्ति नहीं है. पोस्टर में केजरीवाल को भावी प्रधानमंत्री बताने के अलावा कहा गया है कि नीतीश कुमार नरेंद्र मोदी के खासमखास हैं और उन पर लोगों को न तो विश्वास था और न ही उनसे आशा है. नीतीश कुमार ने ही शुक्रवार को यहां विपक्षों दलों की बैठक बुलायी है.

हमारी पार्टी का प्राथमिक सदस्य नहीं

आप की बिहार इकाई के प्रवक्ता बब्लू कुमार ने कहा कि यह विपक्षी एकता के खिलाफ एक घृणित साजिश है. हमारे नेता दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पंजाब के अपने समकक्ष भगवंत मान के साथ बैठक में हिस्सा लेने के लिए पटना आ रहे हैं. आप प्रवक्ता ने कहा कि जिस व्यक्ति ने पोस्टर लगाया है, उसे हम नहीं जानते और वह कभी भी हमारी पार्टी का प्राथमिक सदस्य नहीं रहा है.

भाजपा भ्रामक पोस्टर लगवा रही

आप की बिहार इकाई के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इसके सह-प्रभारी अभिनव राय ने भी एक बयान जारी किया, जिसमें आरोप लगाया गया, भाजपा एकजुट विपक्ष से डर गई है इसलिए वह अफवाह और झूठ फैलाने के लिए भ्रामक पोस्टर लगवा रही है. सभी सतर्क रहें और 2024 में तानाशाही भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए खुद को समर्पित करें.

Next Article

Exit mobile version