आरा में आठ साल की बच्ची आराध्या की घर में हुई थी हत्या, पुलिस ने की जांच तो सब रह गए हैरान, जानें पूरी बात
आराध्या हत्याकांड: 24 मार्च को उदवंनतर थाना क्षेत्र के भेलाई गांव स्थित डिफेंस कॉलोनी के एक घर में गोली लगने से आठ वर्षीया बच्ची की मौत हो गयी थी. इस मामले का खुलासा करते हुए एसपी प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि जिस बच्ची की हत्या दूसरों द्वारा किये जाने की बात परिजनों ने बतायी थी, जो गलत है.
आराध्या हत्याकांड: 24 मार्च को उदवंनतर थाना क्षेत्र के भेलाई गांव स्थित डिफेंस कॉलोनी के एक घर में गोली लगने से आठ वर्षीया बच्ची की मौत हो गयी थी. इस मामले का खुलासा करते हुए एसपी प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि जिस बच्ची की हत्या दूसरों द्वारा किये जाने की बात परिजनों ने बतायी थी, उस मामले में अनुसंधान के क्रम में पता चला कि पिता ने, जो अवैध पिस्टल घर में छुपा कर रखा था, उसी पिस्टल को बच्ची ने खिलौना समझ कर चलाया था और गोली लगने से उसकी मौत हो गयी थी. इस मामले में पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
24 मार्च को चली थी गोली
घटना के बारे में जानकारी देते हुए एसपी ने बताया कि उदवंतनगर थाना क्षेत्र के भेलाई गांव के डिफेंस कॉलोनी स्थित एक घर में 24 मार्च को गोली लगने से आठ वर्षीया बच्ची आरध्या सिंह की मौत हुई थी. जानकारी मिलने के बाद पुलिस उपाधीक्षक सह थानाध्यक्ष वहां पहुंची थीं. इस मामले में एक एफआइआर उदवंतनगर थाना में दर्ज कराया गया था. परिजनों ने बताया था कि रात को दरवाजा खुलवा कर बदमाशों ने गोली मारकर मेरी बेटी की हत्या कर दी थी. इस मामले में जब तकनीकी अनुसंधान से जांच पड़ताल शुरू हुई, तो पता चला कि कोई भी बाहरी व्यक्ति घटना के दिन नहीं आया था.
Also Read: नीतीश कुमार के प्रधान सचिव आमलोगों की तरह शहर में भटके, सड़क किनारे चाय-गोलगप्प खाकर लिया फिडबैक, देखें तस्वीर
पिता ने कबूला गोली चलने की बात
पुलिस ने जब उसके पिता कृष्ण कुमार सिंह भेलाई निवासी जो मूल रूप से रोहतास जिले के दिनारा थाना क्षेत्र के कुंड गांव के रहनेवाले हैं. उसने बताया कि मेरे भाई की हत्या कुछ लोगों द्वारा कर दी गयी थी, जिसके चलते मैं एक पिस्टल हमेशा अपने पास रखता था. उस दिन पिस्टल को बिछावन के नीचे रखकर भूल गया था लेना. उस कमरे में मेरी बेटी आराध्या पढ़ाई कर रही थी. इसी दौरान पिस्टल उसके हाथ लग गयी और खेल-खेल में पिस्टल से गोली चल गयी, जिसके कारण यह घटना हुई. एसपी ने बताया कि अवैध पिस्टल को भी बरामद कर लिया गया है व गिरफ्तार कृष्ण कुमार सिंह का आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है. उन्होंने बताया कि एएसपी एवं डीआइयू टीम ने इस कांड के उदभेदन में काफी मेहनत की है.
शाम आठ बजे चली थी गोली और अहले सुबह में दी थी जानकारी
एसपी प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि 24 मार्च की शाम को बच्ची को गोली लगी थी और 25 मार्च की सुबह चार बजे घटना की जानकारी दी जा रही है. इसके बाद जब उसके पिता से पूछताछ की गयी, तो उनके बात संदिग्ध लग रहे थे. स्थानीय लोगों से जब पूछताछ की गयी, तो उन्होंने बताया कि कोई भी घर में घुसकर हत्या नहीं की थी. इसके बाद जब पूछताछ पिता से दुबारा हुई, तो उसने स्वीकार किया की अवैध पिस्टल से चली गोली के कारण उनकी बेटी की मौत हुई है.