गोपालगंज. थावे मंदिर में मां सिंहासनी को समर्पित आरती तैयार हो चुका है. आरती को लोक गायिका अंशिका ने स्वर दिया है. अंशिका का कहना है कि आरती भक्तों को मंत्रमुग्ध करेगा. बिहार के प्रमुख शक्तिपीठ थावे दुर्गा मंदिर में मां सिंहासनी को समर्पित आरती का विमोचन रविवार को डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी द्वारा किया गया. दुर्गा मंदिर का अपना आरती अबतक नहीं था. डीएम की पहल पर काशी के आचार्य डॉ पंकज शुक्ला ने आरती को लिखी है, जबकि आरती को कोरस में बनारस घराने की शास्त्रीय संगीत की लोक गायिका अंशिका सिंह ने स्वर दिया है. डीएम ने कहा कि आरती के दौरान मां सिंहासनी का अपना आरती भी होगा. इससे भक्त जनों में आस्था के प्रति उत्साह बढ़ेगा. वहीं, लोक गायिका अंशिका सिंह ने कहा कि थावेवाली की आरती गाना ही उनके लिए सौभाग्य की बात थी.
Advertisement
भक्तों को भायी मां सिंहासनी को समर्पित आरती, थावे मंदिर में गोपालगंज के डीएम के हाथों हुआ विमाचन
बिहार के प्रमुख शक्तिपीठ थावे दुर्गा मंदिर में मां सिंहासनी को समर्पित आरती का विमोचन रविवार को डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी द्वारा किया गया. दुर्गा मंदिर का अपना आरती अबतक नहीं था. डीएम की पहल पर काशी के आचार्य डॉ पंकज शुक्ला ने आरती को लिखी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement