गया होकर गुजरेगी आस्था सर्किट स्पेशल ट्रेन, IRCTC करायेगा दक्षिण भारत का दर्शन
यह ट्रेन दो मार्च 2022 को जयनगर से खुलेगी और तीर्थ स्थलों का दर्शन कराते हुए 15 मार्च 2022 को वापस लौटेगी.
गया. इंडियन रेलवे कैटरिंग टूरिज्म कॉरपोरेशन (आइआरसीटीसी) ने लोगों को दक्षिण भारत का दर्शन कराने का निर्णय लिया है. पर्यटकों की मांग पर गया-कोडरमा होते हुए दक्षिण भारत दर्शन के लिए आस्था सर्किट स्पेशल पर्यटन ट्रेन चलाने की योजना है. मलिकार्जुन ज्योतिर्लिंग व रामेश्वरम ज्योतिर्लिंग भी दर्शन करायेगी. आइआरसीटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक राजेश कुमार ने बताया कि दर्शन के साथ इस ट्रेन में सफर के लिए सेवा शुल्क के रूप में 900 रुपये प्रति व्यक्ति प्रतिदिन के दर से लिया जायेगा.
यह ट्रेन दो मार्च 2022 को जयनगर से खुलेगी और मधुबनी दरभंगा ,समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर ,पटना, बख्तियारपुर ,बिहार शरीफ, राजगीर, गया रेलवे स्टेशन ,कोडरमा बोकारो, हटिया जंक्शन होते हुए रामेश्वरम, मदुरई, कन्याकुमारी, त्रिवेंद्रम मल्लिकार्जुन, जगन्नाथ पुरी, सूर्य मंदिर ज्योतिर्लिंग तीर्थ स्थलों का दर्शन कराते हुए 15 मार्च 2022 को वापस लौटेगी. उन्होंने बताया कि यह पूरी यात्रा 13 रात 14 दिन की होगी.
इसका कुल सेवा शुल्क सभी कर सहित 13 हजार 230 है. दर्शन कराने के बाद ट्रेनों के अंदर भजन-कीर्तन व संगीत की व्यवस्थ की गयी है. इस ट्रेन को चलाने का पिछले बार भी प्लान बनाया गया था. लेकिन, कोरोना के वजह से इस ट्रेन को नहीं चलाया गया. आदआरसीटीसी की ओर से इस ट्रेन में सफर करनेवाले श्रद्धालुओं को स्लीपर क्लास से यात्रा, शाकाहारी भोजन, घूमने के लिए बस, रहने के लिए धर्मशाला की व्यवस्था की गयी है. प्रत्येक कोच में सिक्यूरिटी गार्ड, मास्क और सैनिटाइजर दी जायेगी. साथ ही दर्शन कराने के लिए टूर एस्कॉर्ट की व्यवस्था की गयी है.
गया के लोग भी कर सकेंगे बुकिंग
दक्षिण भारत के. दर्शन करने के. लिए लोगों को. सबसे पहले आइआरसीटीसी के. वेबसाइट www.irctctourism.com पर जाकर बुकिंग करना होगा. इसके बाद मोबाइल पर एक मैसेज भेजा जायेगा. मैसेज समिट करने के. बाद बुकिंग स्वीकृत दी जायेगी. यहीं नहीं ऑफलाइन तरीके से. भी लोग बुकिंग कर. सकते है. इसके लिए आइआरसीटीसी के. अधिकृत एजेंट व गया जंक्शन स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय से. भी बुकिंग करते है. इसके लिए लोगों को एक आवेदन देना होगा.