अररिया में शादी के मंडप से दूल्हा सहित चार का अपहरण, लड़के के चाचा ने थाने में दर्ज करायी प्राथमिकी
गुरुवार की रात शादी के मंडप से दूल्हा सहित बारात के चार लोगों को अगवा कर लिया गया है. दूल्हा अविनेश कुमार के चाचा रामानंद विश्वास ने महलगांव थाने में आवेदन देकर सभी अपहृतों की रिहाई की गुहार लगायी है.
अररिया. गुरुवार की रात शादी के मंडप से दूल्हा सहित बारात के चार लोगों को अगवा कर लिया गया है. दूल्हा अविनेश कुमार के चाचा रामानंद विश्वास ने महलगांव थाने में आवेदन देकर सभी अपहृतों की रिहाई की गुहार लगायी है. आवेदन में कहा गया है कि गुरुवार की रात पटाखा छोड़ने के कारण वर व वधू पक्ष में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि गांव के कुछ लोगों ने दूल्हा समेत बारात के चार लोगों को अगवा कर लिया है. महलगांव पुलिस छानबीन में जुटी है लेकिन अबतक कोई पता महलगांव पुलिस को नहीं मिला है.
बारात की गाड़ी भी अपने साथ ले गये
घटना के संबंध में बताया जाता है कि पूर्णिया जिले के जलालगढ़ थाना क्षेत्र के तरौना गांव के अविनेश कुमार गुरुवार की रात बारात लेकर जोकीहाट प्रखंड के महलगांव ओपी अंतर्गत पेचैली गांव आये थे. यहां पटाखा चलाने को लेकर वर पक्ष और वधू पक्ष के बीच झड़प हो गयी. बात इतनी बढ़ गयी कि गांव के कुछ युवकों ने शादी करने आये दूल्हा अविनेश कुमार, उनके पिता सहित चार लोगों का हथियार के बल पर अपहरण कर लिया. अगवा करनेवाले युवकों ने बारात की गाड़ी भी अपने साथ ले गये.
जेवरात व पचास हजार रुपए नकदी भी ले लिया
दूल्हे के चाचा रामानंद विश्वास ने महलगांव थाना में आवेदन देकर सभी अपहृतों की रिहाई की गुहार लगायी है. आवेदन में लिखा है कि गुरुवार की रात वे लोग जलालगढ़ थाना क्षेत्र के तरौना गांव से जोकीहाट प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत महलगांव ओपी के पेचैली गांव बारात लेकर पहुंचे थे. पटाखा चलाने के कारण वर व वधू पक्ष में विवाद हुआ. इस दौरान बौड़ैल गांव के कुछ युवाओं ने दूल्हा अविनेश सहित चार लोगों को बारात पक्ष के ही चारपहिया वाहन से अगवा कर लिया. साथ ही दुल्हन को देने के लिए लाये गये जेवरात व पचास हजार रुपए नकदी भी ले लिया.