पटना के अभिषेक ने केरल में चल रही राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता में जीता स्वर्ण पदक, CM नीतीश ने दी बधाई
Patna: पटना जिले के बाढ़ के निवासी अभिषेक कुमार ने 65वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी प्रतियोगिता स्वर्ण पदक जीतकर बिहार का मान बढ़ाया है. अभिषेक की इस सफलता के पीछे उनके पिता की कड़ी तपस्या है. अधिक जानकारी के लिए पढ़े पूरी खबर
पटना: पटना जिले के बाढ़ के निवासी अभिषेक कुमार ने 65वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी प्रतियोगिता की 50 मीटर प्रोन डेफ स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीत कर जीत का परचम लहराया है. अभिषेक कुमार कल्याण बिगहा शूटिंग रेंज में ट्रेनिंग ले रहा है. उसकी जीत से कल्याण बिगहा शूटिंग रेंज और बाढ़ में खुशी की लहर है. अभिषेक के पिता गजेंद्र गिरि हैं. वह चार भाई और बहन हैं.
पिता ने खेत को गिरवी रखकर अभिषेक के सपने को किया पूरा
अभिषेक 50 मीटर प्रोन डेफ स्पर्धा में 598.2 अंक हासिल कर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया़ अभिषेक के पिता गजेंद्र गिरि ने बताया कि शूटिंग का खेल काफी महंगा है, ज्यादा पैसे खर्च होने लगे तो एक बार मैं हार मान गया. बच्चों के भविष्य के लिए मैंने अपने खेत को गिरवी रख दिया़ कई बार कर्ज लेकर अभिषेक को प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए भेजा. आर्थिक तंगी की वजह से कई बार लगा कि अभिषेक खेल नहीं पाएगा.
ब्राजील में डीफलंपिक में किया देश का प्रतिनिधित्व
मई, 2022 में आयोजित डीफलंपिक में अभिषेक देश का प्रतिनिधित्व कर चुके है़ं 50 मीटर प्रोन शूटिंग स्पर्धा के लिए अभिषेक का चयन किया गया था़ ब्राजील डीफलंपिक में अभिषेक सातवें स्थान पर रहे अभिषेक राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर कई पदक जीत चुके हैं.
किसान हैं पिता
अभिषेक की बहन आरती ने बताया कि उनके पिता गजेंद्र गिरि किसान है़ं इसके अलावा पूजा-पाठ भी कराते है़ं चार भाई बहनों में अभिषेक और आरती जुडवां है़ं अभिषेक बड़ा है़ जुड़वा बहन आरती भी शूटिंग की खिलाड़ी रह चुकी है़ं फिलहाल यूपीएससी की तैयारी कर रही है.
प्रैक्टिस के लिए करते हैं 18 किमी का सफर
अभिषेक की बहन आरती ने बताया कि कल्याण बिगहा शूटिंग रेंज में हाॅस्टल की व्यवस्था नहीं रहने से वह प्रैक्टिस के लिए रोज घर से 18 किमी दूर कल्याण बिगहा आते-जाते है़ं शुरू में पिता अपनी बाइक से उन्हें छोड़ने जाते थे. बाद में अभिषेक ऑटो से प्रैक्टिस के लिए आने-जाने लगे.
घर पर ही बना लिया शूटिंग रेंज
कल्याण बिगहा मेंं 50 मीटर की शूटिंग रेंज नहीं रहने से अभिषेक का कल्याण बिगहा में परेशानी होने लगी. इसके बाद किसी तरह अपने घर में ही शूटिंग रेंज बना डाली. उनकी बहन आरती ने बताया कि अभिषेक ने ज्यादातर प्रैक्टिस घर में ही की घर में ही प्रैक्टिस कर नेशनल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता.
खुद की नहीं थी राइफल
अभिषेक की बहन आरती ने बताया कि शुरू में उनके पास राइफल नहीं थी़ दूसरे की राइफल से खेल की शुरुआत की़ राइफल खरीदने के लिए पैसा नहीं थे़ मदद के लिए स्थानीय लोगों सहित कई अफसर सामने आए़ बाढ़ एसडीएम निलेश देवरे ने उनकी काफी मदद की़ एमएलसी देवेश चंद्र ठाकुर ने दो लाख रुपये की मदद की़ इसके बाद अभिषेक ने जर्मनी से राइफल मंगवाई़.
नौकरी और जॉब की जरूरत
आरती ने बताया कि शूटिंग का खेल काफी महंगा है. राइफल दो से तीन लाख रुपये की आती है़ जबकि एक गोली की कीमत 30 से 35 रुपये है़ साथ ही एक प्रतियोगिता या ट्रायल में हिस्सा लेने पर 40 से 50 हजार रुपये खर्च हो जाते है. इसलिए सरकार से अपील है कि शूटिंग के खिलाड़ियों को फ्री प्रैक्टिस और नौकरी की व्यवस्था जाए, ताकि आर्थिक तंगी की वजह से खिलाड़ियों परेशानी का सामना न करना पड़े.
मुख्यमंत्री ने अभिषेक को दी बधाई
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कल्याण बिगहा इंडोर शूटिंगरेंज के खिलाड़ी अभिषेक कुमार को नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है. मुख्यमंत्री ने कहा कि अभिषेक कुमार ने अपनी कड़ी मेहनत, जुनून और दृढ़ संकल्प से सफलता हासिल की है. मुख्यमंत्री ने कामना की है कि वे निरंतर प्रगति के शीर्ष पर पहुंचें और देश का नाम रौशन करते रहें.