Bihar News: रोहतास जिला के भू अजर्न पदाधिकारी सह सासाराम नगर आयुक्त राजेश गुप्ता के पटना, फारिबसगंज और सासाराम में चार ठिकानों पर शनिवार को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने एक साथ छापेमारी की, जिसके दौरान 90.11 लाख अवैध संपित्त का खुलासा हुआ. उनका आवास पर 21.72 लाख नकद और 61.67 लाख के जेवर बरामद हुए हैं. निगरानी ने राजेश गुप्ता के खिलाफ आय से अधिक संपित्त का मुकदमा दर्ज किया है.
सासाराम में निगरानी ने सबसे पहले फजलगंज में डीएम कॉलोनी स्थित उनके सरकारी आवास पर छापेमारी की और फिर समाहरणालय परिसर स्थित जिला भू-अजर्न कार्यालय को खंगाला. इस दौरान टीम ने जांच के दौरान 4.75 लाख नकद और करीब 11 लाख रुपये के जेवर बरामद किये. निगरानी डीएसपी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि नगर आयुक्त राजेश कुमार गुप्ता के विरुद्ध करीब डेढ़ वर्ष पूर्व आय से अधिक संपित्त की शिकायत दर्ज करायी गयी थी. इसके मद्देनजर कार्रवाई की गई है. कारर्वाई की गयी है.
निगरानी टीम के अनुसार राजेश गुप्ता के आवास से मिली संपित्त में कई का जिक्र उनके वार्षिक संपित्त विवरण में नहीं है. उनके आवास पर मिले दस्तावेजों से उनके और भी निवेश व संपित्त अर्जित करने का खुलासा होने की संभावना है. अररिया के फारिबसगंज के रहने वाले राजेश कुमार गुप्ता ने करीब दो साल पहले सासाराम में जिला भू-अजर्न पदाधिकारी का कायर्भार संभाला था और छह माह पहले उन्हें नगर आयुक्त का पदभार मिला था.
Posted by: Radheshyam Kushwaha