पटना विवि ने एमए, एमएससी व एमकॉम की सेकेंड मेरिट लिस्ट जारी कर दी है. स्टूडेंट्स एलॉटमेंट लेटर निकालकर और फीस जमा करके संबंधित डिपार्टमेंट में एडमिशन ले सकते हैं. पीयू के पीजी विभागों में करीब 35 प्रतिशत सीटें खाली रह गयी थीं, इसे सेकेंड मेरिट लिस्ट से भरा जा रहा है. स्टूडेंट्स सात से 11 फरवरी तक एडमिशन ले सकते हैं. इसके बाद अगर सीटें खाली रह जाती है तो, थर्ड मेरिट लिस्ट जारी होगी. पीयू वोकेशनल कोर्स में एडमिशन के लिए एंट्रेंस टेस्ट आयोजित करेगी. पीजी वोकेशनल कोर्स के नौ पाठ्यक्रमों में प्रवेश परीक्षा होगी, जो 10 और 11 फरवरी को होगी. एमएसडब्ल्यू, पीजीडीआइएसएम, एमजेएमसी, बायोटेक्नोलॉजी, इन्वायरमेंटल साइंस, एमलिस और एमएड में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा 10 फरवरी को होगी.
आर्कियोलॉजी में 47, अरबी में 10, बंगाली में 10, कैमिस्ट्री में 30, कॉमर्स में 104, इकोनॉमिक्स में 73, एजुकेशन में 47, इंग्लिश में 28, ज्योग्राफी में 157, जियोलॉजी में 12, हिंदी में 210, हिस्ट्री में 193, होम साइंस में 29, मैथिली में 21, मैथमेटिक्स में 18, पर्सियन में 22, फिलॉसफी में 40, पीएमआइआर में 20, पॉलिटिकल साइंस में 111, साइकोलॉजी में 75, संस्कृत में 22, सोशियोलॉजी में 129, स्टैटिक्स में 11, उर्दू में 45, जूलॉजी में 68 आवेदन प्राप्त हुए हैं.
पटना यूनिवर्सिटी (पीयू) ने गेस्ट फैकल्टी के लिए इंटरव्यू प्रक्रिया शुरू कर दी है. अलग-अलग विषयों में प्राप्त आवेदन की स्क्रूटनी भी हो रही है. स्क्रूटनी में सही पाये गये अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा. यूनिवर्सिटी में गेस्ट फैकल्टी की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 अक्तूबर 2021 निर्धारित की गयी थी. अब यूनिवर्सिटी की तरफ से यह जानकारी मिली है कि शैक्षणिक, अनुभव, जाति, इडब्ल्यूएस और रिसर्च जर्नल सहित सभी प्रमाणपत्र ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि तक निर्गत ही मान्य होंगे.
गौरतलब है कि पीयू ने पिछले साल 2021 के 16 सितंबर को 25 अलग-अलग सब्जेक्ट्स में कुल 206 गेस्ट फैकल्टी की भर्ती के लिए विज्ञापन निकाला था. इसके लिए 15 अक्तूबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन मांगे गये थे. एप्लीकेशन बहुत कम आने की वजह से ऑनलाइन आवेदन की तिथि 22 अक्तूबर तक बढ़ा दी गयी थी. अंतिम तिथि तक अलग-अलग विषयों में कुल 1532 लोगों ने आवेदन किये.
जब गेस्ट फैकल्टी के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गये, तब इसकी हार्ड कॉपी सभी आवश्यक दस्तावेज के साथ पीयू में जमा करने की अनिवार्यता नहीं थी. वहीं, आवेदन करते समय अनुभव प्रमाण पत्र और रिसर्च जर्नल संबंधित किसी भी डाक्यूमेंट्स को अपलोड करने की भी अनिवार्यता नहीं थी, इसके कारण इनसे मिलने वाले अंकों को जोड़ने में भी यूनिवर्सिटी को परेशानी हो रही है.
Also Read: आज क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप में होगा फैसला, बिहार में सात से खुल सकते हैं स्कूल-कॉलेज, हटेगा नाइट कर्फ्यू
पीयू डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर प्रो अनिल कुमार ने कहा कि स्क्रूटनी की प्रक्रिया जारी है. एक विषय स्टैटिक्स का इंटरव्यू भी हो चुका है. प्रक्रिया जारी है. इंटरव्यू के दिन ही मूल प्रतियों के आधार पर जांच की जायेगी. जांच में देखा जायेगा कि डॉक्यूमेंट मान्य है या नहीं. नेट और पीएचडी वाले स्टूडेंट्स को ही इंटरव्यू में बुलाया जायेगा.