14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेगूसराय में तीन बच्चों की मां के साथ भागा युवक, महिला के परिजनों ने युवक की पिटाई कर आंख में डाल दिया तेजाब

प्रेम प्रसंग के मामले में बेगूसराय में प्रेमिका के नाराज परिजनों ने प्रेमी की पिटाई कर दी. जंगल में ले जाने के बाद परिजनों का मन नई भरा तो उसके आंख में केमिकल डाल दी. पीड़ित का बेगूसराय के सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है.

बेगूसराय में प्रेम प्रसंग में एक शादीशुदा महिला को झांसे में फंसा कर भगाने के मामले में एक युवक को प्रेमिका के परिजनों व ग्रामीणों ने पकड़ पर बुरी तरह से पीट कर जख्मी कर दिया. इतने से भी उनका मन नहीं भरा तो प्रेमी की दोनों आंखों में भी कोई केमिकल डाल दिया. जिसके बाद युवक को जख्मी अवस्था में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां आइसीयू में उसका इलाज चल रहा है. मामला जिले के गढ़पुरा थाना क्षेत्र के हरखपुरा गांव का बताया जा रहा है.

पति ने थाने में दर्ज कराई थी प्राथमिकी

प्राप्त जानकारी के अनुसार हरकपूरा निवासी मुकेश राम ने 15 दिन पहले गांव की ही एक शादीशुदा तीन बच्चे की मां को बहला-फुसलाकर शादी की नीयत से भगा लिया था, जिसके बाद महिला के पति समेत उसके परिजनों के द्वारा लगातार दोनों की खोजबीन की जा रही थी. काफी खोजबीन के बाद नहीं मिलने पर 17 जुलाई को गढ़पुरा थाने में महिला के पति के द्वारा आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. इसके बाद थाना पुलिस भी मामला दर्ज कर खोजबीन में जुटी थी.

प्रेमिका के परिवार ने प्रेमी को जमकर पीटा

परिजनों द्वारा तलाश जारी ही थी की इधर अचानक से मंगलवार को मुकेश के साथ भागी महिला गढ़पुरा थाना पहुंच कर पुलिस के संरक्षण में आ गयी. जिसे थाना पुलिस ने अपने हिरासत में ले लिया और फिर बेगूसराय कोर्ट में उसका बयान दर्ज कराने चली गई. वहीं दूसरी ओर महिला के थाना पहुंचने के बाद महिला के परिजन युवक की तलाश में इधर-उधर खोजबीन में जुट गए. इस दौरान वह युवक महिला के परिजनों के हत्थे चढ़ गया, इसके बाद उसके साथ बुरी तरीके से उसके साथ मारपीट की गयी. वहीं मामले में परिजनों का आरोप है कि उसके आँखों में तेजाब डाला गया है.

आंखों में मिला एसिड का अंश

युवक के साथ हुई मारपीट की सूचना मिलने पर गढ़पुरा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायल अवस्था में युवक को अपने कब्जे में ले लिया और इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, गढपुरा में भर्ती करा दिया. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए उसे बेगूसराय रेफर कर दिया. युवक का इलाज कर रहे डॉक्टर ने बताया कि उसकी आंखों में एसिड के अंश मिले हैं. इसे ध्यान में रख कर ही इलाज किया जा था है.

बेगूसराय सदर अस्पताल में हो रहा युवक का इलाज

इस संबंध में थाना अध्यक्ष मनीष कुमार आनंद ने बताया कि मामले मीन कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं घायल युवक बेगूसराय सदर अस्पताल में इलाजरत है, जिसका फर्दबयान लिया जा रहा है. इसके आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर दोषी लोगों पर कार्रवाई की जायेगी.

Also Read: बिहार: बांग्लादेशी नागरिक युवती को अश्लील फोटो वायरल करने की देता था धमकी, गया जंक्शन से हुआ गिरफ्तार

फरार महिला तीन बच्चों की है मां

थाना क्षेत्र के हरकपूरा गांव से 15 दिन पूर्व अपने आशिक के साथ फरार हुई महिला तीन बच्चों की मां है, जिसमें उसकी एक सात वर्षीया पुत्री प्रिया कुमारी, पांच वर्षीया पुत्री सोनम कुमारी व तीन वर्षीय पुत्र आर्यन कुमार है. वहीं, पति उपेंद्र यादव गांव से बाहर रह कर अपने बाल बच्चों की परवरिश के लिए मेहनत मजदूरी करता है, जो फिलहाल गांव में ही था. इसी दौरान 4 जुलाई को अचानक देर रात उक्त महिला घर से गायब हो गयी. काफी खोजबीन के बाद जब परिजनों को पता नहीं चला, तो कुछ सुराग हाथ लगने के बाद महिला के पति के द्वारा गढ़पुरा थाना में पत्नी के गायब होने को ले गांव के ही मुकेश राम समेत पांच लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इस मामले को लेकर पुलिस अनुसंधान में ही जुटी थी कि इस बीच परिजनों के हाथ लगे उक्त युवक को बुरी तरह से लोगों के द्वारा पिटाई की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें