17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर के नीलम हत्याकांड के खिलाफ ABVP का पटना में आक्रोश मार्च, गुस्से में दिखी लड़कियां

एबीवीपी पटना महानगर इकाई ने भागलपुर में नीलम देवी की हुई निर्मम हत्या के विरुद्ध बीएन कॉलेज से कारगिल चौक तक आक्रोश मार्च निकाला. बीएन कालेज से निकले मार्च में सैकड़ों छात्र शामिल हुए. कारगिल चौक पहुंच कर छात्रों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया.

पटना. एबीवीपी पटना महानगर इकाई ने भागलपुर में नीलम देवी की हुई निर्मम हत्या के विरुद्ध बीएन कॉलेज से कारगिल चौक तक आक्रोश मार्च निकाला. बीएन कालेज से निकले मार्च में सैकड़ों छात्र शामिल हुए. कारगिल चौक पहुंच कर छात्रों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया.

ऐसे वारदातों का बढ़ना चिंता का विषय

इस मौके पर छात्रा प्रगति राज ने कहा कि बिहार में जंगल राज की स्थिति बन रही है. जिस प्रकार से भागलपुर में दिनदहाड़े संप्रदाय विशेष के अपराधी ने नीलम देवी के हाथ, पैर, स्तन इत्यादि काटने का प्रयास किया और निर्मम तरीके से उनकी हत्या की यह अत्यंत हृदय विदारक घटना है. इसके पहले भी दिल्ली में श्रद्धा नाम की लड़की के 35 टुकड़े किये गये. ऐसे वारदातों का बढ़ना हम सब के लिए चिंता का विषय है.

वर्तमान राज्य सरकार की चुप्पी दुखद

उन्होंने कहा कि वर्तमान बिहार सरकार इन आपराधिक घटनाओं पर मौन साधे हुए. गठबंधन की सरकार सांप्रदायिक तुष्टिकरण में लगी हुई है. प्रदर्शन में शामिल समृद्धि राठौड़ ने कहा कि भारतीय संस्कृति में हमेशा से स्त्री को देवी की तरह पूजा गया है. उसकी उपासना की गयी है, परंतु आए दिनों बिहार में स्त्री जाति के खिलाफ घटनाएं घटती जा रही है, यह दुखद है. सांप्रदायिक तुष्टिकरण के चलते स्त्री जाति के खिलाफ घट रही इन घटनाओं पर वर्तमान राज्य सरकार की चुप्पी दुखद है.

राज्य सरकार की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह लगाया

भारत वह भूमि है, जहां पर स्त्री के चीरहरण के प्रयास मात्र से महाभारत जैसा युद्ध हो गया था. आज खुलेआम बीच चौराहे पर स्त्री का अंग भंग कर दिया जा रहा है और सरकार प्रशासन खामोश है. ऐसी चुप्पी सांम्रदायिक ताकतों को बल दे रही है. इस मौके पर कई और छात्राओं ने भी अपने विचार रखे और वर्तमान राज्य सरकार की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह लगाया. मार्च में राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद की सदस्य समृद्धि सिंह, विश्वविद्यालय संयोजक शशि कुमार, शोध सह प्रमुख सुमित सिंह, नगर विस्तरिका स्मृति सिंह, मोनालिशा, प्रियरंजन सिंह, सत्यम, सोनाली, नवनीत, अनिमेष आनंद, सोनू पटेल समेत सैकड़ों छात्र छात्रा शामिल थे रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें