Bihar News: पटना की सड़कों पर अगले माह दौड़ेंगी 25 नयी एसी सीएनजी बसें, कंपनी को दिया गया सप्लाई ऑर्डर

Bihar News: पटना की सड़ओं पर अगले महीने से और 25 नयी बसें चलने लगेंगी. इसके लिए कंपनी को सप्लाई ऑर्डर भी दे दिया गया है. शहर की सड़कों पर दौड़ने वाली ये पहली एसी सीएनजी बसें होंगी. वर्तमान में 70 सीएनजी बसें शहर की सड़कों पर दौड़ रही हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | April 11, 2022 6:39 AM

पटना. 25 नयी एसी सीएनजी बसें शहर की सड़कों पर दौड़ेंगी. इनके लिए टेंडर पूरा हो गया है और कंपनी को सप्लाई ऑर्डर भी दिया जा चुका है. दो कंपनी मिलकर इन बसों की आपूर्ति करेगी. अगले माह अंत तक बीएसआरटीसी की सिटी बसों के बेड़े में ये बसें शामिल हो जायेंगी. शहर की सड़कों पर दौड़ने वाली ये पहली एसी सीएनजी बसें होंगी. वर्तमान में 70 सीएनजी बसें शहर की सड़कों पर दौड़ रही हैं. इनमें 50 नयी हैं जबकि 20 पुरानी डीजल बसों में सीएनजी कीट लगा कर उन्हें सीएनजी में बदला गया है, लेकिन इनमें से कोई भी एसी नहीं है.

शहर में दौड़ेंगी 145 नयी सीएनजी बसें

शहर में 145 नयी सीएनजी बसें दौड़ेंगी. इनमें 120 नॉन एसी बसें जबकि 25 एसी बसें होंगी. इनमें 75 बसें बीएसअारटीसी के द्वारा लायी जायेंगी जिनमें 25 एसी और 50 नॉन एसी होगी. 50 सीएनजी बसें प्राइवेट बस ऑपरेटर्स के द्वारा लायी जा रही हैं. बसें आ चुकी हैं और इनके एवज में हर बस मालिक को डीटीओ के द्वारा 7.5 लाख रुपये का अनुदान स्वीकृत हुआ है. इस माह के अंत तक इनका शहर में परिचालन शुरू हो जायेगा. चरणबद्ध ढंग से शहर से प्राइवेट पीली सिटीराइड बसों को बाहर करने की मुहिम का यह अंग है.

20 दिव्यांग स्पेशल सीएनजी बसों के लिए छठी बार टेंडर

20 दिव्यांग स्पेशल सीएनजी बसें आ रही हैं, जिनमें दिव्यांगों को उनके ट्रायसाइकिल समेत ले जाने की व्यवस्था होगी. सामान्य यात्री भी इन बसों का इस्तेमाल कर सकेंगे. हलांकि एक से अधिक वेंडर नहीं मिलने के कारण बीते डेढ़ वर्षो से इनका टेंडर पूरा नहीं हो पा रहा है और छठी बार बीते माह इसका टेंउर निकला है. यदि ये पूरा हो जाता है तो दो-तीन माह बाद ये बसें भी शहर में आ जायेंगी.

Also Read: रेरा की पहल: प्रॉपर्टी के झगड़ों को कोर्ट से बाहर निबटायेगा सुलह और विवाद समाधान प्रकोष्ठ, जानें प्रोसेस
नयी बसें मिलने के बाद चलेंगी बैरिया के लिए बसें

नयी सीएनजी बसें मिलने के बाद पटना जंक्शन से बैरिया के लिए 10, 20 और 30 मिनट पर बसें चलेंगी. इससे पटना जंक्शन से बैरिया जाने वाले यात्रियों को सुविधा होगी और उन्हें ऑटो रिक्शा की तुलना में सस्ता परिवहन सुविधा उपलब्ध होगा. इसके लिए इस रूट में 15 बसों को देना पड़ेगा.

Next Article

Exit mobile version