20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारतीय चिकित्सा पद्धति की दुनिया में बढ़ी स्वीकारता, बोले सर्वानंद सोनोवाल- घर-घर पहुंचाने की जरुरत

केंद्रीय मंत्री सर्वानंद सोनोवाल गुरुवार को एक स्थानीय होटल में आयुष को लेकर आयोजित क्षेत्रीय समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी आयुष पद्धिति को स्वीकार है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयास से आज दुनिया के 188 देशों में योग को मान्यता मिली है.

पटना. आयुष मंत्रालय के मंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने कहा कि विदेशों में भी आयुष चिकित्सा पद्धति की स्वीकारता बढ़ी है. इसे घर-घर तक पहुंंचाने की दिशा में आयुष मंत्रालय राज्यों के साथ मिलकर काम कर रहा है. कोविड के बाद पश्चिमी देशों ने भी भारत की परंपरागत चिकित्सा पद्धिति की ताकत को समझा है. यह पद्धति अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचे, इसके लिए हर दिन हर घर आयुर्वेद की सिद्धांत पर भी काम चल रहा है. इसके लिए राज्यों को केंद्र सरकार हर तरह से सहयोग कर रही है. केंद्रीय मंत्री सर्वानंद सोनोवाल गुरुवार को एक स्थानीय होटल में आयुष को लेकर आयोजित क्षेत्रीय समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी आयुष पद्धिति को स्वीकार है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयास से आज दुनिया के 188 देशों में योग को मान्यता मिली है.

इन राज्यों के प्रतिनिधि है शामिल

इसमें बिहार के अलावे उत्तर प्रदेश, झारखंड, उड़ीसा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल के आयुष निदेशालय के वरिष्ठ अधिकारी और चिकित्सकों ने भाग लिया. बैठक में आयुष मंत्रालय के अधिकारियों ने राज्यों को आयुष मद में केंद्र से मिली राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र जल्द अपलोड करने का निर्देश दिया और कहा कि प्रोविजनल उपयोगिता प्रमाण पत्र से काम नहीं चलने वाला है.

3270 आयुष चिकित्सकों की स्थायी नियुक्ति जल्द : प्रत्यय अमृत

स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने कहा कि राज्य में सात चिकित्सा संस्थानों में 154 आयुष औषद्यालय हैं. जबकि 26 जिलों में जिला संयुक्त औषधालय कार्य कर रहा है.इसके लिए 108 पदों का सृजन किया गया है. जबकि 3270 आयुष चिकित्सकों की स्थायी नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है और जल्द ही नियुक्ति होगी.

आयुष मंत्रालय भेजी गयी योजना

उन्होंने कहा कि आयुष चिकित्सा में मस्तिष्क ज्वर यानी एक्यूट इंसेफलाइटिस सिंड्रोम (एइएस) की रोकथाम और उपचार के लिए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिडियोर (एसओपी) बनाया है. अपर मुख्य सचिव ने कहा कि इसकी राशि की मांग केंद्र से की गयी है और कार्ययोजना तैयार कर आयुष मंत्रालय भेजी गयी है.

राशि विमुक्त करने की शर्तों को आसान करे केंद्र : झारखंड

झारखंड सरकार की ओर से राष्ट्रीय आयुष मिशन के तहत राशि विमुक्त करने की शर्तों को आसान करने और आयुष्मान आरोग्य मंदिर के लिये आशा (सहिया) की संख्या पांच से बढ़कर दस करने के साथ-साथ सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (आयुष) की वार्षिक मानदेय में बढ़ोतरी की भी मांग की गयी.बैठक में झारखंड का पक्ष आयुष कॉडिनेटर राजीव कुमार ने रखा. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय आयुष मिशन के तहत आयुष ड्रग टेस्टिंग लैब की स्थापना की स्वीकृति दी जा चुकी है.जबकि राज्य के दस जिलों में पंचकर्म प्रशिक्षण सह सेवा केंद्र स्थापित किया जा रहा है.

560 आरोग्य मंदिर काम कर रहा

प्रोजेक्ट कॉडिनेटर ने कहा कि राज्य में 745 आयुष्मान आरोग्य मंंदिर (आयुष) शुरू करने की अनुमति केंद्र सरकार से मिली हुई है. जिसके अंतर्गत 560 आरोग्य मंदिर काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि विद्यालयों में योग के प्रचार-प्रसार के लिए राज्य के 7200 विद्यालयों में पांच-पांच योग मित्रों का चयन किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें