जमुई में टक्कर के बाद दो ट्रकों में लगी आग, पिता की हुई मौत तो बच निकला बेटा

चकाई थाना क्षेत्र के चकाई-गिरिडीह मुख्य मार्ग पर सरौन पंचायत के जम्हरा मोड़ के पास गुरुवार अहले सुबह दो ट्रकों के आमने-सामने की टक्कर के बाद वाहनों में भीषण आग लग गयी. जिसके बाद चालक की मौत हो गई.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2023 2:49 AM

जमुई. चकाई थाना क्षेत्र के चकाई-गिरिडीह मुख्य मार्ग पर सरौन पंचायत के जम्हरा मोड़ के पास गुरुवार अहले सुबह दो ट्रकों के आमने-सामने की टक्कर के बाद वाहनों में भीषण आग लग गयी. घटना में खगड़िया के नयागांव निवासी ट्रक चालक डब्लू सिंह की मौत हो गयी. जबकि घायल उपचालक सोनू कुमार ने किसी तरह ट्रक से कूदकर अपनी जान बचायी.

चालक व उपचालक पिता-पुत्र

इस घटना में जख्मी चालक व उपचालक पिता-पुत्र हैं. दुर्घटना में चालक के शरीर का निचला हिस्सा पूरी तरह से वाहन में दब गया था. इस कारण वह बाहर नहीं निकल पाया. इंजन में लगी आग चालक के सीट तक पहुंच गयी और वह जिंदा जल गया. जबकि दूसरे ट्रक का चालक झाझा के कठवाजरा गांव निवासी अरविंद यादव गाड़ी से कूदकर फरार हो गया व उपचालक रूपेश यादव घायल है.

अग्निशमन से आग पर काबू पाया गया.

इलाजरत रूपेश ने बताया कि हमलोग नेपाल के काठमांडू से साबुन लादकर किशनगंज जा रहे थे. जबकि मकई लदा ट्रक चकाई की ओर से गिरिडीह जा रहा था. तभी जम्हरा मोड़ के पास दोनों वाहन के बीच भीषण टक्कर हो गयी. टक्कर की आवाज सुन आसपास के लोगों ने इसकी सूचना चकाई थाने को दी. चकाई पुलिस, फायर ब्रिगेड की गाड़ी व एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य में जुट गयी. आग की लपटें इतनी तेज थी कि अग्निशमन की छोटी गाड़ियों से आग पर काबू नहीं पाया जा सका. काफी देर के बाद जमुई से अग्निशमन की बड़ी गाड़ी पहुंचने के बाद आग पर काबू पाया गया.

मौके पर पुलिस के अधिकारी रहे मौजूद

अग्निशमन की बड़ी गाड़ी पहुंचने तक काफी देर हो चुकी थी. मकई लदे ट्रक का पूरा हिस्सा व साबुन लदे ट्रक का आगे का हिस्सा पूरी तरह जल गया. घटना के बाद घायल दोनों ट्रकों के उपचालक सोनू कुमार व रूपेश यादव को एंबुलेंस से इलाज के लिए चकाई रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को बेहतर इलाज के लिए जमुई रेफर कर दिया गया. मौके पर चकाई थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार, अवर निरीक्षक अशोक सिंह, कई पुलिसकर्मी, दमकल कर्मी व आसपास के लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version