पटना में चिरैयाटांड़ पुल पर हादसा, नये साल की बधाई देने जा रहे छात्र को बस ने कुचला

बस ने काफी तेजी गाड़ी मोड़ी तो आगे चल रहे रवि की बाइक में ठोकर लग गयी. इसके बाद रवि व अभिषेक सड़क पर गिर गये और रवि के सिर पर बस का पिछला चक्का चढ़ गया. हेलमेट चकनाचूर हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 1, 2022 8:04 AM

पटना के कंकड़बाग थाने के चिरैयाटांड़ पुल पर तेज गति से आ रही सीएनजी बस ने शुक्रवार की दोपहर में बाइक सवार दसवीं कक्षा के छात्र रवि कुमार उर्फ सन्नी को कुचल दिया, जबकि उसी बाइक पर सवार एक अन्य दोस्त अभिषेक बाल-बाल बच गया. काफी गंभीर स्थिति में रवि को इलाज के लिए कंकड़बाग में ही एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, लेकिन उसने एडमिट करने से इंकार कर दिया. इसके बाद उसे दूसरे अस्पताल में ले जाया गया तो वहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. रवि दीघा थाने के कुर्जी इलाके का रहने वाला है.

पिता शैलेंद्र सिंह बिहार पुलिस में सब इंस्पेक्टर हैं और छपरा के अवतारनगर के मूल निवासी हैं. पूरा परिवार दीघा के कुर्जी इलाके में ही रह रहा है. रवि इकलौता बेटा था. शुक्रवार करीब तीन बजे कुर्जी निवासी व 16 वर्षीय रवि कुमार अपने दोस्त अभिषेक के साथ बाइक से कंकड़बाग की ओर जा रहा था. इसी दौरान चिरैयाटांड़ पुल पर टर्निंग पर पीछे से आ रही बस ने काफी तेजी गाड़ी मोड़ी तो आगे चल रहे रवि की बाइक में ठोकर लग गयी. इसके बाद रवि व अभिषेक सड़क पर गिर गये और रवि के सिर पर बस का पिछला चक्का चढ़ गया. हेलमेट चकनाचूर हो गया.

एक की मौत, एक घायल

चालक बस को छोड़ कर फरार हो गया. अभिषेक ने अपने अन्य दोस्तों व उसके परिजनों को मामले की जानकारीदी और उसे गंभीर अवस्था में कंकड़बाग के निजी अस्पताल में ले गया. जहां रवि की हालत देख कर उसे भर्ती नहीं किया गया. एक और अस्पताल के भर्ती से इनकार करने के बाद तीसरे अस्पताल में भर्ती लिया गया. लेकिन चिकित्सकों ने जैसे ही जांच की, वैसे ही मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलने पर रवि के परिजन भी कुर्जी से अस्पताल पहुंचे और फिर पुलिस आयी. इसके बाद शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया. पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है.

Next Article

Exit mobile version