मधुबनी में शौचालय के टैंक में दम घुटने से तीन मजदूरों की मौत, दो की हालत चिंताजनक, गांव में मचा कोहराम
Bihar News: मधुबनी में शौचालय के टैंक में दम घुटने से तीन मजदूरों की मौत हो गयी है. वहीं, दो मजदूरों की हालत गंभीर है. घटना के बाद तत्काल शौचालय से कुछ दूरी पर काम कर रहे जेसीबी के माध्यम से सभी मजदूरों को टैंक से बाहर निकाला गया.
मधुबनी जिले के बिस्फी प्रखंड के जगवन पश्चिमी पंचायत के बरदाहा गांव मे शौचालय टैंक का सेटरिंग खोलने के दौरान दम घुटने से तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गयी. जबकि दो अन्य मजदूरों की हालत चिंताजनक बनी हुई है. जिनका इलाज स्थानीय अस्पताल किया जा रहा है. घटना से गांव में मातम का माहौल है. मिली जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह नवनिर्मित शौचालय टैंक का सेटरिंग हटाने के लिए संजय पासवान बांस के सहारे अंदर प्रवेश किया. काफी देर बाद उसके नहीं निकलने पर उसे देखने के लिए मदन पासवान अंदर गया. वह भी टैंक से नहीं निकल सका.
शौचालय टैंक में दम घुटने से तीन मजदूरों की मौत
फिर सेवा पासवान, सुबोध साह, लालू पासवान सहित पांच मजदूर सेटरिंग निकालने के लिए अंदर गये. जब कोई हलचल नहीं हुआ तो लोगों को किसी अनहोनी की आशंका हुई. तब पता चला कि टैंक के अंदर सभी मजदूर दम घुटने से बेहोश हो गये हैं. तत्काल शौचालय से कुछ दूरी पर काम कर रहे जेसीबी के माध्यम से सभी मजदूरों को टैंक से बाहर निकाला गया. जिसमें तीन मजदूरों की हालत गंभीर थी. जिसमें संजय पासवान, मदन पासवान और लालू पासवान शामिल थे. उन्हें बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच दरभंगा भेजा गया. जहां तीनों की मौत इलाज के दौरान हो गई. वहीं सेवा पासवान एवं सुबोध साह का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिस्फी में किया जा रहा है.
Also Read: सहरसा में तेज रफ्तार कार पुल की रेलिंग तोड़ते हुए गड्ढे में पलटी, एक की मौत चार की हालत गंभीर
तीन मजदूरों की मौत से पूरे गांव में कोहराम
बीडीओ मनोज कुमार, सीओ श्रीकांत सिन्हा, थानाध्यक्ष राज कुमार राय सहित कई पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की विस्तृत जानकारी ली एवं आगे की कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया. विदित हो कि कैलू पासवान अपने निजी जगह पर शौचालय टैंक बना रहे थे. जहां मजदूरों के द्वारा सेटरिंग हटाया जा रहा था. एक साथ तीन मजदूरों की मौत से पूरे गांव में कोहराम मचा हुआ है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. सभी बरदाहा गांव के ही रहने वाले हैं.