पटना में जमानत पर जेल से बाहर आए युवक की गोली मारकर हत्या, मर्डर केस में आरोपित था मृतक सन्नी

पटना में हत्या के आरोपित एक युवक को ताबड़तोड़ गोली मारी गयी और मौत के घाट उतार दिया गया. युवक हाल में ही जेल से बाहर आया था. हत्या के एक मामले में उसे जमानत मिली थी और जेल से निकला था.घटना पीरबहोर थाने के मखनिया कुआं रोड स्थित काली मंदिर के पास की है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | December 21, 2023 10:22 AM
an image

पटना में बुधवार की रात को एक युवक की हत्या गोली मारकर कर दी गयी. युवक हत्या मामले में आरोपित था और हाल में ही जेल से जमानत पर बाहर निकला था. घटना पीरबहोर थाने के मखनिया कुआं रोड स्थित काली मंदिर के पास की है. जहां बुधवार की रात करीब 10:45 बजे बदमाशों ने 32 वर्षीय युवक सन्नी को गोली मार दी. सन्नी को तीन गोलियां मारी गयी है. एक गोली उसके जबड़े से होेते हुए सिर में आकर फंस गयी. उसे घायल अवस्था में पीएमसीएच में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी.

हत्यारोपित सन्नी को गोलियों से भूना

सन्नी को ताबड़तोड़ गोली मारी गयी. उसके शरीर से काफी खून निकल गया था. पटना सिटी में हुए एक मर्डर के केस में सन्नी जेल गया था और हाल में ही जमानत पर छूटा था. वह मूल रूप से मालसलामी के दरदरीगंज का रहने वाला है. इसके पिता स्व. सुबोध यादव की भी मृत्यु हो चुकी है और छोटा भाई विकास अपने ननिहाल में ही बचपन से रह रहा है. सन्नी भी जेल से जमानत से छूटने के बाद मखनिया कुआं के बाबू टोला स्थित ननिहाल में ही रह रहा था. उसके भाई विकास यादव ने बताया कि खाना खाने के बाद वह टहलने के लिए निकला था. इसी बीच यह जानकारी मिली कि उसके भाई को गोली मार दी गयी है. इसके बाद वे लोग वहां पहुंचे, तो पाया कि वह सड़क पर गिरा पड़ा है. इसके बाद उसे अस्पताल लाया गया.

गोली मारकर फरार हुए हत्यारे

विकास ने बताया कि उसे किसने गोली मारी है, यह जानकारी नहीं है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, चार-पांच युवक थे और उन लोगों ने ही गोली मारी. इसके बाद वे लोग बाइक से फरार हो गये. आपसी दुश्मनी में इस घटना को अंजाम दिया गया है. पीएमसीएच टीओपी प्रभारी सियाराम यादव ने बताया कि युवक की मौत हो चुकी है.

Also Read: पटना के मरीन ड्राइव पर महिला सिपाही को मनचले ने मारी गोली, PMCH में जख्मी को कराया गया भर्ती
मोकामा में दो गुटों में गोलीबारी

मोकामा थाने के मोर गांव में दो गुटों के बीच 20 चक्र गोलीबारी हुई. यह घटना बुधवार रात्रि तकरीबन 08 बजे हुई. गोलाबारी में 22 वर्षीय श्रवण यादव को गोली लग गयी. पुलिस गोलीबारी करने वाले अपराधियों की तलाश में छापेमारी कर रही है. बताया जाता है कि मामूली बात पर दो पक्षों के बीच भिड़ंत हो गयी. वहीं दोनों ओर से दनादन गोलियां चलने लगीं. अचानक गोलीबारी से लोगों के बीच भगदड़ की स्थिति बन गयी. इसी बीच दलान से दूध लेकर घर लौट रहे श्रवण के सीने में एक गोली लग गयी. गोली लगते ही वह जमीन पर गिरकर तड़पने लगा. युवक को गोली लगने पर अपराधी फरार हो गये. दूसरी ओर ग्रामीणों ने फायरिंग की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया. ग्रामीणों ने बताया कि मामूली बात पर दो पक्षों के बीच दो महीने से तनातनी चल रही थी. इससे पहले भी नोकझोंक और गाली गलौज हुई थी. घायल युवक की निशानदेही पर फायरिंग करने वाले बदमाशों की तलाश चल रही है.

Exit mobile version