16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बांका में शराब तस्करी के मामले में सजा सुनते ही कोर्ट से फरार हुआ आरोपी, खाक छानते रह गयी पुलिस

बांका में शराब तस्करी के मामले में कोर्ट में सजा मुकर्रर होने के बाद कोर्ट परिसर से एक आरोपित फरार हो गया. एसपी डॉ सत्यप्रकाश ने कहा कि मामले की पूरी जानकारी लेते हुए फरार की गिरफ्तारी के लिए निर्देशित किया गया है.

बांका: शराब तस्करी के मामले में कोर्ट में सजा मुकर्रर होने के बाद कोर्ट परिसर से एक आरोपित फरार हो गया. फरार अभियुक्त बाराहाट थाना क्षेत्र के चंगेरी गांव निवासी मनमोहन कुमार साह पिता रामस्वरुप साह है. घटना के बाद बंदी की अभिरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों में हड़कंप है.

सात साल की सजा सुनकर फरार हुआ आरोपी

बता दें कि गुरुवार को एडीजे टू सह विशेष न्यायाधीश अभिषेक कुमार भान की अदालत ने शराब तस्करी से जुड़े एक मामले में विचारण के बाद दोषी पाते हुए मनमोहन कुमार साह को सात वर्ष सश्रम कारावास की सजा सुनायी. साथ ही एक लाख का अर्थदंड भी लगाया गया. अर्थदंड की राशि जमा नहीं करने उसे तीन माह की अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी.

https://www.youtube.com/watch?v=6lfhVV7CxKk

बहस में अभियोजन पक्ष से विशेष लोक अभियोजक अवधेश प्रसाद सिंह, सहायक लोक अभियोजक ओम प्रकाश पांडेय व बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता संजय दूबे ने बहस में हिस्सा लिया. इधर, कोर्ट से सजा सुनते ही मौका देखकर वह कोर्ट से फरार हो गया.

एसपी डॉ. सत्यप्रकाश बोले…

मामले के बारे में एसपी डॉ सत्यप्रकाश ने कहा कि मामले की पूरी जानकारी लेते हुए फरार की गिरफ्तारी के लिए निर्देशित किया गया है. जल्द ही वह पुलिस गिरफ्त में होगा. मनमोहन कुमार साह शराब तस्करी के मामले में गिरफ्तार हुआ था. बौंसी पुलिस ने 29 जून 2021 को पीछा करते हुए बौंसी के गांधी चौक के पास घेर कर पकड़ा था. उसकी बाइक पर रखे गैलेन से 30 लीटर देसी व 10 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें