Bihar: जमुई एसपी शौर्य सुमन को फोन पर मिली धमकी, मोबाइल लोकेशन का पता कर देवघर से किया गया गिरफ्तार
जमुई के एसपी शौर्य सुमन को जिस फोन से धमकी दी गयी उस फोन नंबर को हेंडल करने वाले शख्स को देवघर के एक होटल से गिरफ्तार कर लिया गया है. जमुई पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई की.
जमुई के एसपी शौर्य सुमन को एक फोन आया और सामने से किसी ने एसपी को धमकी देनी शुरू की. अभद्र भाषा का प्रयोग किया. जिसके बाद पुलिस की टीम जांच में जुट गयी .अब धमकी देने वाला शख्स पुलिस की पकड़ में आ चुका है. जमुई पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर धमकी देने वाले कुणाल सिंह को देवघर के एक होटल से गिरफ्तार किया है.
जमुई एसपी शौर्य सुमन को फोन पर धमकी देने वाले एक शख्स को चकाई पुलिस ने देवघर नगर थाना क्षेत्र के होटल मैग्नम से गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया. बताया जाता है कि जमुई एसपी के मोबाइल पर बुधवार की देर शाम किसी शख्स ने फोन पर धमकी दी और अभद्र भाषा एवं गाली गलौज का इस्तेमाल किया. जिसके बाद पुलिस ने मोबाइल नंबर की जांच शुरू कर दी. पूरा पुलिस महकमा उस फोन काल की जांच में जुट गया.
जांच के दौरान पता चला कि जिस नंबर से फोन आया था वो झारखंड के देवघर में एक्टिव था. जांच के दौरान लोकेशन मिला कि देवघर नगर थाना क्षेत्र के होटल मैग्नम में उक्त युवक ठहरा हुआ है. जिसके बाद चकाई पुलिस टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया और जमुई के लिए रवाना हो गयी है.
गिरफ्तार व्यक्ति का नाम लाल सिंह बताया जाता है जो जमुई टाउन थाना क्षेत्र के सनकुरहा गांव का रहने वाला है. सूत्र बताते हैं कि वह बालू व्यवसाय से जुड़ा हुआ है. पुलिस आरोपित से पूछताछ में जुटी. युवक को मेडिकल टेस्ट के लिए अस्पताल ले जाया गया.
Published By: Thakur Shaktilochan