15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना पुलिस का खुलासा, करोड़ों का सोना लूटने के आरोपी ने सिपाही को मारी थी गोली, 14 आरोपित गिरफ्तार

आकाश ओझा व गोलू बाइक से हथियार से लैस होकर किसी घटना को अंजाम देने निकले थे. इस दौरान पत्रकार नगर थाने के कांस्टेबल रामअवतार व अन्य पुलिसकर्मी काली मंदिर रोड में रोको-टोको अभियान के तहत चेकिंग कर रहे थे. पुलिसकर्मियों ने इन्हें रोकने का प्रयास किया तो आरोपियों ने उन पर फायरिंग कर दी.

पटना के पत्रकार नगर थाने के काली मंदिर रोड में 20 मई को चेकिंग के दौरान रोकने पर एक कांस्टेबल रामअवतार को गोली मार कर घायल करने के मामले में शामिल दो आरोपितों सहित 14 अपराधियों को पटना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. बाकरगंज के एसएस ज्वेलर्स में 6.5 किलो सोने की लूट में शामिल अपराधियों आकाश ओझा उर्फ सन्नी और गोलू ने कांस्टेबल को गोली मारी थी. जो बाइक वे घटनास्थल पर छोड़ कर भाग गये थे, वह बेऊर इलाके से चोरी की गयी थी. कांस्टेबल को गोली मारने के बाद आकाश ओझा व गोलू ने बाइपास पहुंच कर एक और बाइक छीनी और उससे फरार हो गये. आकाश ओझा व गोलू लूटपाट के साथ ही अंतरजिला बाइक चोरों के गिरोह के सरगना हैं और इस गिरोह ने पटना से 50 से अधिक बाइकों की चोरी व लूट की है.

11 अपराधियों में तीन वैशाली जिले के

आकाश ओझा मूल रूप से दानापुर के छोटकी कठौतिया का रहने वाला है. हालांकि, वह बेऊर थाने के आदर्श नगर रोड नंबर 14 में किराये का कमरा लेकर रहता है, जबकि गोलू मूल रूप से सीतामढ़ी का रहने वाला है. लेकिन वह बाइपास थाने के बाहरी बेगमपुर इलाके में किराये का कमरा लेकर रहता है. पुलिस ने आकाश ओझा की पत्नी जिया देवी को भी गिरफ्तार कर लिया है. अन्य गिरफ्तार 11 अपराधियों में तीन वैशाली जिले के हैं.

आकाश ओझा पर 17, गोलू पर पांच और बजरंगी पर दर्ज हैं तीन आपराधिक मामले

आकाश ओझा पर जहानाबाद के काको थाना, कंकड़बाग थाना, अगमकुआं थाना, रामकृष्णा नगर थाना, बाइपास थाना , गांधी मैदान थाना, कोतवाली थाना, पत्रकार नगर थाना, गोपालपुर थाना, बेऊर थाना, शास्त्रीनगर थाना व कदमकुआं थाने चोरी, लूट, आर्म्स एक्ट, हत्या के प्रयास जैसे आपराधिक मामले दर्ज हैं. गोलू पर पत्रकार नगर, गोपालपुर व बाइपास थाने में पांच आपराधिक मामले दर्ज हैं. इसी प्रकार बजरंगी पर बाइपास थाने में तीन मामले दर्ज हैं. वह हत्या का भी आरोपित रहा है.

पटना से लेकर वैशाली, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी के वाहन चोरों के गिरोह से जुड़े हैं तार

पकड़े गये 14 अपराधियों में आकाश ओझा व गोलू गिरोह का सरगना है. इन लोगों के तार वैशाली, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी के वाहन चोरों के गिरोह से जुड़े हैं. पटना शहर से वाहन चोरी या लूट करने के बाद ये लोग वैशाली के रहने वाले गिरोह के सदस्यों के हवाले कर देते हैं और फिर वहां से वाहनों को मुजफ्फरपुर व सीतामढ़ी में बेच दिया जाता है. वाहन के अनुसार उसकी कीमत दस हजार से लेकर 30 हजार तक होती है. खास बात यह है कि वाहनों के रंग के आधार पर रेट अलग से तय होती है. काला व उजले रंग के वाहनों की कीमत इस गिरोह को लोग ज्यादा देते हैं. इसके कारण ये लोग अधिकांश काले व उजले रंग के वाहनों की ही चोरी करते थे.

पकड़ा गया आकाश ओझा बाकरगंज में जनवरी 2022 में हुए एसएस ज्वेलर्स दुकान में करोड़ों के सोने की लूट में भी शामिल था और पुलिस ने इसे गिरफ्तार कर जेल भेजा था. लूट के दौरान इसने फायरिंग भी की थी. आकाश व उसके गिरोह के चार सदस्यों को पुलिस ने करोड़ों के सोने की लूट मामले में गिरफ्तार किया था और लूटा गया सोना भी बरामद किया गया था. वह एक साल पहले ही जमानत पर छूट कर बाहर आया है. ये लोग लूट के लिए वाहनों पर सरकारी प्रतीक चिह्नों का भी इस्तेमाल करते थे, ताकि पुलिस की चेकिंग से बच सकें.

रोको-टोको अभियान के दौरान चेकिंग कर रहे कांस्टेबल को मारी थी गोली

20 मई को आकाश ओझा व गोलू एक बाइक से हथियार से लैस होकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने निकले थे. इस दौरान पत्रकार नगर थाने के कांस्टेबल रामअवतार व अन्य पुलिसकर्मी काली मंदिर रोड में रोको-टोको अभियान के तहत चेकिंग कर रहे थे.पुलिसकर्मियों ने इन्हें रोकने का प्रयास किया तो, ये लोग गाड़ी छोड़ कर भागने लगे. रामअवतार ने जब पकड़ने का प्रयास किया, तो उन पर फायरिंग कर दी. जिसमें वे घायल हो गये. इस मामले के सफल उद्भेदन के लिए एसएसपी राजीव मिश्रा ने सिटी एसपी पूर्वी संदीप सिंह, सदर एएसपी काम्या मिश्रा, पत्रकार नगर थानाध्यक्ष मनोरंजन भारती व अन्य पुलिस कर्मियों की विशेष टीम बनायी थी. टीम ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो पता चला कि अपराधी बेऊर की ओर भागे हैं. साथ ही बरामद वाहन भी बेऊर इलाके से ही चोरी किया गया था. इसके बाद बेऊर इलाके में नजर रखी गयी और आकाश ओझा को पकड़ा गया. इसके बाद गोलू व अन्य अपराधियों को भी पकड़ लिया गया.

क्या कहते हैं एसएसपी

एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि कांस्टेबल को गोली मारने में आकाश ओझा व गोलू शामिल थे. ये लोग लूटपाट के साथ ही अंतरजिला वाहन चोरों के गिरोह भी संचालित कर रहे थे. गिरोह में कई अन्य भी शामिल हैं, उन्हें भी पकड़ने के लिए प्रयास किये जा रहे हैं.

Also Read: गया में शादी के 48 घंटे बाद ही मिट गया दुल्हन की मांग का सिंदूर, धारदार हथियार से दूल्हे की हत्या
गिरफ्तार अपराधी

1.आकाश ओझा उर्फ सन्नी, छोटकी कठौतिया, दानापुर, पटना

2.गोलू, सीतामढ़ी

3.जिया देवी (आकाश ओझा की पत्नी)

4.संदीप कुमार, जेठुली, फतुहा, पटना

5.अजीत कुमार, महुली, दीदारगंज, पटना

6.अजय कुमार, रूस्तमपुर, राघोपुर दियारा, वैशाली

7.निकी कुमार, केवलातर मकसुदपुर, फतुहा, पटना

8.धीरज कुमार, आइटीआइ गली, रामकृष्णा नगर, पटना

9.रौशन पांडेय, घरपुरा, बाढ़, पटना

10.बजरंगी कुमार, बड़ी नगरा, मालसलामी , पटना सिटी

11.रवि कुमार उर्फ छोटू कुमार, पीरदमरिया, मालसलामी, पटना सिटी

12.बच्चू कुमार, गरहूचक, नदी थाना, पटना

13.शैलेंद्र राय, रूस्तमपुर त्रिमोहतपुर, राघोपुर दियारा, वैशाली

14.बलबीर कुमार, पुरुषोत्तमपुर, रूस्तमपुर, वैशाली

बरामदगी

  • पिस्टल-02

  • मैग्जीन-02

  • जिंदा कारतूस-10

  • वाहन चोरी के उपकरण

  • स्कूटी-02

  • बाइक-06

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें