ससुराल वालों पर दहेज को लेकर विवाहिता की हत्या का आरोप

घटना की सूचना के बाद हसपुरा थाना की. पुलिस निजी क्लिनिक पहुची और शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2021 11:25 AM

औरंगाबाद . पौथु थाना क्षेत्र के अल्पा गांव में ससुराल वालों ने दहेज को लेकर एक विवाहिता को गला दबाकर हत्या कर दी.

घटना सोमवार की रात की हैं।पता चला कि हसपुरा थाना क्षेत्र के धमनी गांव निवासी मोतीलाल सिंह ने अपनी बेटी सविता देवी की शादी अलपा गांव निवासी हरे कृष्ण सिंह के पुत्र ओमप्रकाश कुमार के साथ किया था.

शादी के बाद से ही ससुराल वाले दहेज की मांग कर रहे थे, लेकिन आर्थिक स्थिति ठीक नही होने के कारण दहेज नही दे सके.

इसको लेकर अक्सर मारपीट भी करते थे. इसी बीच सोमवार की रात मामला काफी बढ़ गया. जिसके बाद ससुराल वालों ने विवाहिता की हत्या गला दबाकर कर दी और फिर उसे हसपुरा थाना क्षेत्र के पचरुखिया में ले जाकर एक निजी क्लिनिक में भर्ती करा दिया ताकि लोगों को लगे कि विवाहिता बीमार थी.

इसी बीच कुछ लोगों ने घटना की जानकारी विवाहिता के मायके वालों को दे दी. जिसके बाद मायके वाले उक्त क्लिनिक पहुंचे जहा विवाहिता के पति व ससुर को पकड़ लिया और जमकर पिटाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया.

इधर घटना की सूचना के बाद हसपुरा थाना की. पुलिस निजी क्लिनिक पहुची और शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया हैं.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version