Patna: आचार्य प्रमोद कृष्णम ने उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा से की मुलाकात, कहा- बिहार ज्ञान की धरती
Patna: कल्कि धाम के पीठाधीश्वर एवं पूर्व कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा से मुलाकात की.
Patna: कल्कि धाम के पीठाधीश्वर एवं पूर्व कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम बिहार के दौरे पर हैं. वह शनिवार को पटना में बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के आवास पहुंचे और उनसे मुलाकात की. दोनों के बीच हुई मुलाकात के बाद आचार्य प्रमोद कृष्णम ने बिहार की धरती को नमन किया. उन्होंने कहा कि बिहार ज्ञान की धरती है.
बिहार की धरती मेधा की: आचार्य प्रमोद कृष्णम
पत्रकारों से बातचीत के दौरान आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा, “बिहार की धरती ज्ञान की, मेधा की, थाती की, तपस्या की धरती है। बिहार की भूमि बहुत पावन है, हम उसको नमन करते हैं. मैं श्री कल्कि धाम से आया हूं. श्री कल्कि धाम दुनिया का ऐसा धाम है, जो भगवान के अवतार से पहले भगवान के अवतरण स्थल के रूप में स्थापित हो रहा है. श्री कल्कि धाम की स्थापना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी. 19 फरवरी को स्थापना दिवस मनाया जा रहा है. मैंने उप मुख्यमंत्री को निमंत्रण दिया है. मैं चाहूंगा कि विजय सिन्हा अपने हाथ से एक शिला श्री कल्कि धाम में स्थापित करने के लिए वहां पधारे.”
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
निश्चित रूप से कल्कि धाम जाएंगे: उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा
बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने इस मुलाकात के बाद कहा कि आचार्य का मेरे आवास पर आना हमारा सौभाग्य है. उन्होंने कहा कि हमारे ग्रंथों के अंदर वेदव्यास के रचित श्रीमद् भागवत और उसके अंदर कल्कि अवतार की चर्चा है. आज उसे जमीन पर आचार्य प्रमोद कृष्णम के द्वारा उतारा जा रहा है. प्रधानमंत्री मोदी भी उस स्थल पर गए हैं. उन्होंने कहा कि यह 21वीं सदी के बदलते भारत के विराट स्वरूप की एक शुरुआत है. निश्चित रूप से हम वहां जाएंगे और बदलते भारत के विराट स्वरूप का गवाह बनने का हमें भी मौका मिलेगा.