Loading election data...

सुपौल में महिला से मिलने पहुंचे प्रेमी की पिटाई कर आंखों में डाला तेजाब, छह नामजद समेत 25 अज्ञात पर FIR

घटना को लेकर रविवार को सदर अस्पताल पहुंची पिपरा थाना पुलिस फर्द बयान के आधार पर मामले की कार्रवाई में जुट गयी है. पीड़ित ने करीब आधा दर्जन लोगों को नामजद सहित 20-25 अज्ञात लोगों पर मारपीट व तेजाब डालने का आरोप लगाया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 31, 2022 6:44 AM

सुपौल. पिपरा थाना क्षेत्र के निर्मली बेला टोल में शनिवार की रात प्रेमिका से मिलने पहुंचे युवक को महिला के परिजन सहित ग्रामीणों ने रात के अंधेरे में पानी टंकी के टावर से बांध कर पहले जमकर पिटाई की. फिर आंखों में तेजाब डाल दिया. घटना की सूचना पर पहुंची पिपरा थाना पुलिस ने युवक की जान बचायी. जख्मी युवक का पुलिस अभिरक्षा में सदर अस्पताल में उपचार कराया गया. जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर युवक को अन्यत्र रेफर कर दिया. घटना को लेकर रविवार को सदर अस्पताल पहुंची पिपरा थाना पुलिस फर्द बयान के आधार पर मामले की कार्रवाई में जुट गयी है. पीड़ित ने करीब आधा दर्जन लोगों को नामजद सहित 20-25 अज्ञात लोगों पर मारपीट व तेजाब डालने का आरोप लगाया है.

प्रेम प्रसंग से जुड़ा है मामला

सदर अस्पताल में उपचाररत पीड़ित युवक पथरा दक्षिण निवासी सिकंदर कुमार मंडल के परिजनों ने बताया कि युवक का प्रेम प्रसंग कई वर्षों से निर्मली बेला टोल निवासी एक विवाहित महिला से चल रहा है. जख्मी युवक शनिवार की शाम उसके ही घर के बगल में दुकान पर सामान लेने गया था. इसी दौरान महिला ने उसे फोन कर घर बुलाया, जहां युवक रात के करीब 09:30 बजे महिला से मिलने गया तो महिला के परिजन बाबूजी शर्मा, विकास कुमार, जय प्रकाश कुमार, ललित शर्मा, अशोक शर्मा, दुखी शर्मा ने उन्हें महिला से मिलने के दौरान पकड़ लिया.

आंखों में डाला तेजाब

इसके बाद लाठी-डंडे से उसकी पिटाई करने लगे. कुछ देर बाद ग्रामीणों की भीड़ जमा हुई और युवक को पानी टंकी के टावर में बांध कर बेरहमी से पिटाई की और सिकंदर की आंख में बैटरी में डालने वाला तेजाब डाल दिया. इससे युवक की दोनों आंख जख्मी हो गयी. घटना को लेकर दोनों गांवों के बीच तनाव का माहौल बना है. पुलिस मामले को लेकर घटना स्थल सहित सदर अस्पताल में कैंप कर रही थी.

Also Read: Bihar News: सहरसा में चोरी और शराब का अवैध कारोबार करने से रोका, तो पिता ने मार दी गोली, हालत गंभीर
छह नामजद सहित करीब 25 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज

पिपरा थानाध्यक्ष नागेंद्र कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी पर तत्क्षण पहुंची पुलिस युवक को सदर अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया है. जहां से चिकित्सकों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया है. पीड़ित के दिये गये फर्द बयान के आधार पर पुलिस ने छह नामजद सहित करीब 25 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई प्रारंभ कर दी. जांच कर दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी.

मुख्य अभियुक्त गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक डी अमरकेश के मुताबिक सदर अस्पताल में नेत्र विशेषज्ञ द्वारा बताया गया कि युवक के आंख में तेजाब नहीं बल्कि हल्का संक्षारक तरल द्रव जैसा कुछ छिड़का गया है. इसके कारण उसकी आंख की दृष्टि आंशिक रूप से धुंधली हो गयी है. शरीर पर कहीं भी जलने का निशान नहीं पाया गया है. थानाध्यक्ष द्वारा अग्रेतर कार्रवाई करते हुए घटना में नामजद मुख्य अभियुक्त निर्मली बेला टोला वार्ड नंबर तीन निवासी अशोक शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, एसडीपीओ के नेतृत्व में अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version