Video: बच्चे यूनिफॉर्म में क्यों नहीं हैं? ब्लैक बोर्ड दिखाइए क्या पढ़ा रहे हैं, एस. सिद्धार्थ ने शिक्षकों को लगाई फटकार

Video: शिक्षा विभाग के ACS डॉ. एस. सिद्धार्थ आजकल वीडियो कॉल के जरिए स्कूल की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. ऐसे में उन्होंने बिहार के एक स्कूल में कॉल कर शिक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने को लेकर शिक्षकों को फटकार लगाई है. जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.

By Abhinandan Pandey | December 13, 2024 1:33 PM

Video: शिक्षा विभाग के ACS डॉ. एस. सिद्धार्थ आजकल वीडियो कॉल के जरिए स्कूल की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. ऐसे में उन्होंने बिहार के एक स्कूल में कॉल किया और शिक्षक से बोले कि क्लास दिखाइए. जब शिक्षक ने क्लास दिखाया तो उन्होंने बोला बच्चे यूनिफॉर्म में क्यों नहीं हैं. ऐसे कैसे चलेगा? फिर उन्होंने बोला कि ब्लैक बोर्ड दिखाइए क्या पढ़ा रहे हैं. इस कॉल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/12/tweeload_091fad4c.mp4

स्कूल में पुआल देख भड़क गए डॉ. एस. सिद्धार्थ

उसके बाद फिर उन्होंने कटिहार जिले के नवटोली के प्राथमिक विद्यालय में वीडियो कॉल किया. स्कूल के सभी बच्चे ग्राउंड में दरी पर बिछाकर बैठे हुए थे. यह देखकर एस. सिद्धार्थ गुस्सा से आग बबूला हो गए. एस. सिद्धार्थ का गुस्सा तब और बढ़ गया जब उन्होंने स्कूल में पुआल का ढेर देखा. स्कूल के शिक्षक से पूछा तो उन्होंने बताया कि बगल वाले ने कल शाम में पुआल रख दिया, और धान सूखाने के लिए तिरपाल रखा है.

यह दबंगई नहीं चलेगा, शिक्षा अधिकारी को तुरंत भेजता हूं…

एस. सिद्धार्थ ने कहा कि जिला के शिक्षा अधिकारी को इंस्पेक्शन के लिए तुरंत भेजते हैं. यह दबंगई नहीं चलेगा कि स्कूल परिसर में कोई कुछ भी रख दिया जाएगा. उन्होंने यह भी पूछा कि अब तक स्कूल में बेंच डेस्क क्यों नहीं उपलब्ध हुआ है. प्राथमिक विद्यालय के सभी कक्षा के बच्चों को एक साथ दरी पर बैठकर पढ़ते हुए देख ACS ने नाराजगी प्रकट की और कहा कि ऐसे स्कूल नहीं चलता है.

Also Read: केंद्र से बिहार को एक और तोहफा, गंडक नदी पर बनेगा 10 किलोमीटर लंबा पुल, खर्च होंगे 3 हजार करोड़

व्हाट्सएप वीडियो कॉल के जरिए हो रही मॉनिटरिंग

दरअसल, बिहार के स्कूलों की मॉनिटरिंग अब व्हाट्सएप वीडियो कॉल के जरिए की जा रही है. शिक्षा विभाग की माने तो ये पहल करने वाला बिहार देश का पहला राज्य बन गया है. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ खुद रोज 10 स्कूलों में वीडियो कॉल कर स्कूलों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version