23.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: बालू के अवैध खनन में लगे 144 लोग गिरफ्तार, आठ जिलों में 16 दिनों के अंदर 560 छापेमारी

बिहार में बालू के अवैध कारोबार पर अब सरकार का डंडा चलना फिर शुरू हो गया है.अवैध खनन के विरुद्ध बिहार के आठ जिलों में विशेष जांच अभियान चलाया जा रहा है. 16 दिनों में 560 छापे और 131 एफआइआर दर्ज हुए जबकि 144 गिरफ्तार किए गए हैं.बिहार पुलिस के एडीजी (मुख्यालय) जेएस गंगवार ने ये जानकारी दी

Bihar Sand News: बालू के अवैध खनन के विरुद्ध बिहार के आठ जिलों में विशेष जांच अभियान चलाया जा रहा है. इनमें छह जिलों पटना, भोजपुर, रोहतास, वैशाली, सारण और कैमूर जिले में 22 अप्रैल से ही, जबकि नवादा और औरंगाबाद जिले में नौ मई से अभियान की शुरुआत की गयी है. 22 अप्रैल से आठ मार्च , 2023 की अवधि में इस विशेष अभियान के दौरान 560 से अधिक छापेमारी करते हुए अवैध बालू खनन में लगे 144 लोगों को गिरफ्तार किया गया. इस दौरान करीब 700 से अधिक वाहनों की भी जब्ती की गयी.

सभी आठ जिलों में पुलिस की एक-एक अतिरिक्त कंपनियां तैनात

बिहार पुलिस के एडीजी (मुख्यालय) जेएस गंगवार ने शुक्रवार को नियमित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि उपरोक्त अवधि में अवैध बालू खनन से जुड़े मामलों में 131 एफआइआर दर्ज करते हुए 12.66 लाख सीएफटी बालू जब्त की गयी. इसके साथ ही अवैध खनन में जुटे लोगों से 15.21 करोड़ रुपये से अधिक का जुर्माना भी वसूला गया है. एडीजी मुख्यालय ने बताया कि विशेष अभियान वाले सभी आठ जिलों को एक-एक कंपनी अतिरिक्त फोर्स उपलब्ध करायी गयी है. यह सशस्त्र बल जिला पुलिस के साथ छापेमारी में सहयोग कर रही है.

Also Read: बाबा बागेश्वर के लिए आज पटना में सुरक्षा के कड़े इंतजाम, चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती, जानें क्या है इंतजाम
जून 2021 से मार्च 2023 तक 4574 धराये

अवैध बालू खनन को लेकर 13 जिलों में लगातार कार्रवाई चल रही है. जून 2021 से मार्च 2023 की अवधि के दौरान 4574 अभियुक्तों की गिरफ्तारी और 10367 वाहनों की जब्ती की गयी. इसके साथ ही करीब 48.67 सीएफटी बालू जब्ती करते हुए 105 करोड़ रुपये जुर्माना वसूली भी की गयी. 2021 में इससे संबंधित 2694 मामले दर्ज हुए, जिनमें 2069 का निबटारा किया गया. इसी तरह, 2022 में दर्ज 3914 मामलों में 2828 निष्पादित हुए. 2023 में मार्च तक कुल 1194 मामले दर्ज हुए हैं, जिनमें से 494 का निबटारा कर लिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें