तीसरी शादी करने के चक्कर में थे बिहार के ये डीएसपी? दूसरी पत्नी ने लगाए गंभीर आरोप, विभागीय कार्रवाई शुरू..

बिहार में एक और पुलिस पदाधिकारी पर गाज गिरी है. पुलिस महकमे के एक डीएसपी पर तीसरी शादी के लिए पत्नी को प्रताड़ित करने का आरोप लगा और उसकी जांच अब की गयी है. आरोप दूसरी पत्नी ने लगाए थे. वहीं अब विभाग की ओर से कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | September 18, 2023 10:04 AM

बिहार में अब एक और पुलिस पदाधिकारी की मुश्किलें बढ़ गयी हैं. घरेलू विवाद अब बाहर आ गया है और मामला विभागीय कार्रवाई तक पहुंच गया है. मुंगेर के यातायात डीएसपी प्रभात रंजन पर विभागीय कार्रवाई शुरू हो गयी है. दो साल पहले उनकी पत्नी ने डीएसपी के ऊपर गंभीर आरोप लगाते हुए मोर्चा खोल दिया था और मामला पुलिस के पास पहुंचा था. डीएसपी के ऊपर केस दर्ज किया गया था. वहीं इस मामले में अब बड़ा एक्शन हुआ है और डीएसपी प्रभात रंजन पर विभागीय कार्रवाई शुरू हो गयी है.

मुंगेर के यातायात डीएसपी पर विभागीय कार्रवाई शुरू

पत्नी के आरोपों में फंसे मुंगेर के यातायात डीएसपी पर विभागीय कार्रवाई शुरू हो गयी है.बिहार सरकार के गृह विभाग ( आरक्षी शाखा ) ने विभागीय कार्यवाही में अपराध अनुसंधान विभाग बिहार पटना के पुलिस उपाधीक्षक मो. नेशार अहमद शाह को प्रस्तुतीकरण पदाधिकारी नामित किया है, जो उन पर लगे आरोपों की जांच करेंगे. गृह विभाग की ओर से जारी संकल्प में कहा गया कि बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस-10 पटना संप्रति पुलिस उपाधीक्षक यातायात मुंगेर के विरुद्ध बिहार सरकारी सेवक (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील ) नियमावली-2005 के तहत संकल्प संख्या-9443 दिनांक 3 अगस्त 2023 द्वारा विभागीय कार्यवाही संचालित की गयी है.

डीएसपी मो. नेशार अहमद शाह करेंगे जांच..

पुलिस महानिरीक्षक मुख्यालय बिहार पटना के पत्रांक -1865 दिनांक 30 अगस्त 2023 द्वारा उक्त विभागीय कार्यवाही में अपराध अनुसंधान विभाग के डीएसपी मो. नेशार अहमद शाह को प्रस्तुतीकरण पदाधिकारी के रूप में नामित किया गया, जिसे गृह विभाग ने 15 सितंबर को स्वीकृति दे दी है. अब डीएसपी मो. नेशार अहमद शाह मुंगेर के ट्रैफिक डीएसपी प्रभात रंजन पर लगे आरोपों की जांच करेंगे.

Also Read: बिहार में मिथिला क्षेत्र का चुनावी मुद्दा बनेगा दरभंगा एम्स? मोदी-शाह का हमला और नीतीश सरकार का पलटवार जानिए
यातायात डीएसपी पर क्या है आरोप

मुंगेर जिले के ट्रैफिक डीएसपी प्रभात रंजन पर उनकी दूसरी पत्नी ने प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था. दूसरी पत्नी ने प्रभात रंजन पर पहली शादी की बात छिपाने और अब तीसरी शादी के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. इसे लेकर दूसरी पत्नी ने मधेपुरा जिला के उदाकिशुनगंज थाने में जहां प्राथमिकी दर्ज करायी है, वहीं सीआईडी सहित पुलिस के वरीय अधिकारियों के पास आवेदन देकर गुहार लगायी थी. वहीं आरोपित डीएसपी को गृह विभाग ने तलब किया था और जवाब देने के लिए मोहलत दी थी.

ट्रैफिक डीएसपी ने गलत जानकारी देकर ली नौकरी? पत्नी का आरोप

बताया जा रहा है कि ट्रैफिक डीएसपी पर लगे आरोप की जांच की जाएगी और अब प्रभात रंजन पर विभागीय कार्रवाई विभाग ने शुरू कर दी है. उनपर आरोप लगाया गया है कि डीएसपी की नौकरी उन्होंने गलत जानकारी देकर ली है. पहली शादी को उन्होंने छिपाया है. दूसरी पत्नी का दावा है कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं दी गयी कि प्रभात रंजन की ये दूसरी शादी है. जबकि अब दूसरी पत्नी को भी छोड़ने के मूड में डीएसपी आ गए और तीसरी शादी का प्लान करने लगे. विरोध करने पर दूसरी पत्नी को प्रताड़ित करने का आरोप है.

Next Article

Exit mobile version