15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: भोजपुर में बालू माफियाओं के 10 ट्रक और 5 ट्रैक्टर जब्त, लगातार छापेमारी में करोड़ों की जुर्माना वसूली

भोजपुर में फिर एकबार बालू के अवैध धंधे पर प्रशासन का हथौड़ा चला है. सारण जिला प्रशासन की ओर से ड्राइव चलाया जा रहा है. सोमवार को एकबार फिर से छापेमारी की गयी. अवैध बालू से लदे 10 ट्रक और 5 ट्रैक्टर को जब्त किया गया. जबकि कई लोग हिरासत में लिए गए. वहीं आरा में करीब 1 करोड़ रुपए जुर्माना वसूला गया

भोजपुर जिले में बालू माफियाओं के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. बालू के अवैध खनन और भारी वाहनों पर इसे ओवरलोड करके ले जाने में लगे बालू माफियाओं की नींद इन दिनों प्रशासन की कार्रवाई से उड़ी हुई है. सोमवार को एकबार फिर से छापेमारी की गयी. भोजपुर भोजपुर एस पी ,एस डी एम आरा सदर और माइनिंग ऑफिसर आरा के संयुक्त कार्रवाई में बालू घाटों पर छापेमारी की गयी और अवैध बालू से लदे 10 ट्रक और 5 ट्रैक्टर को जब्त किया गया. बालू के अवैध धंधे में लिप्त कई लोगों को हिरासत में भी लिया गया.

डी एम, एस पी और माइनिंग ऑफिसर की मौजूदगी में सोमवार को हुई छापेमारी से हड़कंप मच गया. जिला प्रशासन लगातार ड्राइव चला कर बालू माफियाओं की कमर तोड़ रही है. सोमवार को बड़हरा थाना के बलवन टोला और भकुरा बालू घाट पर अचानक तब हड़कंप मच गया जब पुलिस दलबल के साथ प्रशासन की टीम छापेमारी के लिए पहुंच गयी. इस दौरान अवैध बालू से लदे 10 ओवरलोडेड ट्रक और 5 ट्रैक्टर को जब्त किया गया.कई लोगों को हिरासत में लिए जाने की सूचना है.

बता दें कि आरा में प्रशासन लगातार ड्राइव चलाकर बालू माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. नारायणपुर,सहार,अजीमाबाद थाना क्षेत्रों में भी पूर्व में छापेमारी की गयी थी. अवैध बालू ढुलाई व खनन करनेवालों पर नकेल कसने को लेकर जिला प्रशासन ने एक कार्य योजना तैयार की है. इसके अंतर्गत पिछले अप्रैल माह से ही जिला प्रशासन द्वारा कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. जिले में अप्रैल से पांच मई तक के अंदर जिला प्रशासन द्वारा 246 छापेमारी अभियान चलाया गया है. इस दौरान बालू के अवैध खनन और ढुलाई कार्य में संलग्न 74 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की कार्रवाई की गयी है. वहीं, इस सिलसिले में अब तक 37 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है. जबकि दो लाख 20 हजार 953 सीएफटी बालू जब्त किया गया है.

Also Read: पटना में 300 जवानों के सुरक्षा घेरे में लगेगा बागेश्वर दरबार, पंडित धीरेंद्र शास्त्री के लिए ऐसे बनेगा कवच..

इधर जिलाधिकारी राज कुमार ने कहा कि जिले में बालू के अवैध ढुलाई व खनन में संलग्न माफियाओं के खिलाफ प्रशासन की लगातार कार्रवाई जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत अप्रैल व पांच मई के अंदर जिले में छापेमारी अभियान के दौरान 323 वाहनों को जब्त किया गया है. वहीं, जुर्माना के तौर पर 538.13 लाख रुपये की वसूली की गयी है.

गौरतलब है कि मई माह में मात्र पांच दिन के अंदर जिला प्रशासन द्वारा बालू खनन के खिलाफ अभियान चलाकर जहां सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, 13 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मई माह में अब तक 39 छापेमारी अभियान चलाया जा चुका है, जिसमें 26 हजार 140 सीएफटी बालू को जहां जब्त किया गया है. वहीं 57 वाहनों से जुर्माना के रूप में 99.09 लाख रुपये की वसूली की गयी है. इधर बता दें कि बालू के अवैध ढुलाई कार्य में संलग्न 55 वाहनों का जिला प्रशासन द्वारा अधिहरण एवं नीलामी की प्रक्रिया भी शुरू की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें