profilePicture

Bihar News: शराब की सूचना पर कार्रवाई नहीं करने वाले पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, थानेदार समेत 12 जवान निलंबित

Bihar News सूचना मिलने के बाद आरा नगर थाना के कोतवाल को कार्रवाई करने का आदेश दिया गया था. कोतवाल की शिथिल कार्यशैली से नाराज एसपी ने थानाध्यक्ष समेत 12 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2021 12:12 PM
an image

Bihar News: बिहार में शराबबंदी कानून पूरी तरह से लागू करने को लेकर सीएम नीतीश कुमार अधिकारियों की जिम्मेदारी तय कर दी है. लापरवाही बरतने वाले पुलिस आधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई में तेजी दिख रही है. इसी कड़ी में भोजपुर के एसपी विनय तिवारी ने शराब की सूचना के बाद भी कार्रवाई नहीं करने वाले थानेदार समेत 12 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है.

भोजपुर एसपी विनय तिवारी ने बताया कि तीन चार दिन पहले नगर थाना के अहिरपुरवा इलाके में शराब बेचने की सूचना मिली थी. सूचना मिलने के बाद आरा नगर थाना के कोतवाल को कार्रवाई करने का आदेश दिया गया था. कोतवाल की शिथिल कार्यशैली से नाराज एसपी ने थानाध्यक्ष समेत 12 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया.

एसपी ने कहा कि शराबबंदी कानून को लेकर जिला पुलिस अलर्ट है. शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. किसी भी सूचना पर पुलिस तुरंत कार्रवाई कर रही है. पुलिस को इसमें सफलता भी मिल रही है. कई पुलिस अधिकारी इसमें बढिया काम कर रहें हैं. कुछ अधिकारी लापरवाही भी दिखा रहें हैं, जिनके खिलाफ विभाग सख्ती से पेश आ रही है.

Posted by: Radheshyam Kushwaha

Next Article

Exit mobile version