16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के इस जिले में 400 बालू माफियाओं की सूची तैयार, दर्ज होगा केस व अवैध संपत्तियों की होगी कुर्की…

Bihar News: बांका में बालू के अवैध कारोबार में लिप्त करीब 400 माफिया पुलिस के रडार पर हैं. माफियाओं की सूची बन गयी है और अब सभी संबंधित थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के साथ सीओ व थानाप्रभारी को संपत्ति जांच का आदेश दिया गया है.

Bihar News: बांका जिले में बालू के अवैध कारोबार से जुड़े करीब 400 माफियाओं की सूची बना ली गयी है. इन सभी पर अवैध खनन, परिवहन, भंडारण व बिक्री से संबंधित संबंधित थाना में प्राथमिकी दर्ज करा दी गयी है. साथ ही अब इनके अवैध संपत्तियों का मूल्यांकन के साथ कुर्क या जब्ती कार्रवाई सघन रूप से चलायी जायेगी.

माफियाओें ने अकूत संपत्ति भी अर्जित की

जानकारी के मुताबिक, इसकी जिम्मेदारी सभी सीओ व थाना प्रभारी को दी गयी है. साथ ही खनन विकास पदाधिकारी को भी इस संबंध में जिम्मेदारी दी गयी है. हिट लिस्ट में शामिल सभी बालू माफिया लंबे समय से जिले के तमाम नदी के बालू घाट से अवैध रूप से बालू का उत्खनन कर रहे हैं और वाहन के माध्यम भंडारण कर बिक्री करते हैं. इसके जरिये माफियाओें ने अकूत संपत्ति भी अर्जित की है. इस संबंध में एसपी सत्यप्रकाश ने बड़ी कार्रवाई कर बालू माफियाओं व अवैधकर्ताओं में हड़कंप मचा दिया है.

प्रशासन के पास सूची

जानकारी के मुताबिक, विशेष रूप से बांका थाना क्षेत्र अंतर्गत विदायडीह, मजलिशपुर, ककना, बलारपुर, देसड़ा, कुर्मा, डुबौनी, कुनौनी, साहेबगंज सहित अन्य घाट से जुड़े अवैध कारोबारियों के नाम शामिल किये गये हैं. इसके अलावा अमरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत भदरिया, कुसुमखर, बेरमा, राजापुर, किशनपुर, वासुदेवपुर, मादाचक, जेठौरनाथ, लौसा, खंजरपुर, बड़हरा थाना क्षेत्र के प्रमुख बालू घाटों से जुड़े कारोबारियों को चिह्नित कर कार्रवाई शुरु की गयी है. यह सूची जिला प्रशासन को भी सौंप दिया है.

Also Read: ‘डीएसपी बोल रहे हैं, 850 रुपया फोन-पे करो तो केस रफा-दफा..’ बिहार में एक कॉल ने पुलिस की उड़ायी नींद
कई सफेदपोश व बड़े नाम भी शामिल

पुलिस प्रशासन के जारी लिस्ट में कई सफेदपोश, नेताओं व बड़े नाम भी शामिल किये गये हैं. दरअसल, बांका में बालू के अवैध धंधे से जुड़े नामों की लंबी फेहरिस्त है. जिन्होंने इस धंधे में मामूली स्थिति में अपना पांव जमाया और आज बड़े इमारतों के मालिक बन गये हैं. इनकी संपत्ति न केवल शहरी क्षेत्र में जमीन के रूप में बन गयी है, बल्कि कई बड़े शहरों में इन्होंने अपनी अकूत संपत्ति के तहत बड़ा निवेश किया है.

बोले बांका एसपी

बालू के अवैध कारोबार से जुड़े नामों की सूची तैयार की गयी है. इन सभी पर थानों में प्राथमिकी भी दर्ज की गयी है. खनन नियमावली के तहत इनके अवैध संपत्ति की जांच कर कुर्की की कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी.

डा. सत्यप्रकाश, एसपी, बांका

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें