बिहार में विशेष अभियान के पहले दिन चार हजार 835 लोगों पर की गयी कार्रवाई, वसूला गया ढाई लाख का जुर्माना

कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने के आरोप में 1 से 13 जनवरी तक सभी जिलों में आठ लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. तीन एफआइआर की गयी है. पांच हजार 660 वाहन जब्त किये गये.

By Prabhat Khabar News Desk | January 14, 2022 12:50 PM

बिहार में कोरोना प्रोटोकॉल का पूरी सख्ती से पालन कराने के लिए तीन दिवसीय विशेष अभियान की शुरुआत 13 जनवरी से हो गयी. इसके तहत पहले दिन मास्क नहीं पहनने और अन्य कोविड नियमों का पालन नहीं करने के आरोप में दो लाख 41 हजार 750 रुपये जुर्माना के तौर पर वसूले गये हैं. बिना मास्क के सार्वजनिक स्थलों पर घूमने वाले चार हजार 835 लोगों पर कार्रवाई की गयी. कोविड नियमों का पालन नहीं करने वाले 445 वाहनों को भी जब्त किया गया है. पूरे राज्य में इसे लेकर सिर्फ एक एफआइआर दर्ज की गयी है.

फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं की गयी है. पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों को कोरोना नियमों का पालन पूरी सख्ती से कराने के लिए तीन दिनों तक विशेष अभियान चलाने का सख्त निर्देश जारी किया है. सभी भीड़भाड़ वाले इलाकों के अलावा मकर संक्रांति के मौके पर मेला समेत अन्य आयोजनों पर भी कड़ी चौकसी रखने का आदेश दिया है. सभी नदी घाटों पर कोरोना नियमों का सख्ती से पालन कराने का आदेश जारी किया गया है.

एक से 13 जनवरी तक आठ गिरफ्तार, तीन एफआइआर

कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने के आरोप में 1 से 13 जनवरी तक सभी जिलों में आठ लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. तीन एफआइआर की गयी है. पांच हजार 660 वाहन जब्त किये गये, मास्क नहीं पहनने वाले 68 हजार 973 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गयी है और सभी तरह के मामलों में 34 लाख 48 हजार 650 रुपये जुर्माने की वसूली की गयी है.

पटना में तीन दिनों तक चलेगा मास्क चेकिंग अभियान

पटना डीएम ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को जिले में लगातार तीन दिनों तक मास्क चेकिंग का सघन अभियान चलाने का निर्देश दिया है. साथ ही मास्क नहीं पहनने वालों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई के तहत जुर्माना करने का निर्देश दिया गया है. इसके लिए दुकान ,सब्जी मंडी तथा भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में मास्क चेकिंग का अभियान चलाने को कहा है.

Also Read: बिहार में ओमिक्रोन के सभी 28 संक्रमित हुए स्वस्थ, जीन सीक्वेंसिंग के लिए दूसरे राउंड में लगाए गए 96 सैंपल

इसके प्रभावी क्रियान्वयन के लिए दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की तैनाती करने का निर्देश दिया गया है. जिले में मास्क चेकिंग का अभियान सभी अनुमंडलों में जारी है, लेकिन अब अभियान को व्यापक एवं तेज करने का निर्देश दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version