भोजपुरी गानों में अश्लीलता पर बिहार सरकार सख्त, मंत्री ने विजेंद्र यादव ने कहा होगी कार्रवाई
विधानसभा में प्रतीमा कुमार ने कहा कि राज्य में इन दिनों भोजपुरी गानों में अश्लीलता और जाति सूचक शब्दों का प्रयोग बेरोकटोक बढ़ गया है. इससे महिलाएं और लड़कियां ऐसे गानों में शर्मिंदगी महसूस करती है.
पटना. भोजपुरी गानों में अश्लीलता और जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करने वालों के विरुद्ध शिकायत पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी. अगर पुलिस शिकायत मिलने के बाद भी कार्रवाई नहीं करती है तो सरकार पुलिस पर भी कार्रवाई करेगी. विधानसभा में कांग्रेस विधायक प्रतिमा कुमारी के ध्यानाकर्षण पर सरकार का पक्ष रखते हुये प्रभारी मंत्री विजेंद्र यादव ने यह बातें कहीं.
सभी जिलों के डीएम और एसपी को जारी की गयी है एडवाइजरी
विजेंद्र यादव ने कहा कि सरकार ने 15 फरवरी 2023 को ही इस संबंध में सभी वरीय पुलिस अधीक्षक और पुलिस अधीक्षक को निर्देश जारी कर दिया है. साथ ही अश्लील गानों और सोशल मीडिया पर अपलोड करने वालों के अवैधानिक,अमर्यादित कृत्यों पर निरोधात्मक और विधियुक्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. प्रभारी मंत्री ने कहा कि इस संबंध में राज्य पुलिस की स्पेशल ब्रांच ने भी सभी जिलों के डीएम और एसपी को पत्र जारी कर एडवाइजरी जारी की है. पत्र में कहा गया है कि कतिपय गायकों के भोजपुरी गानों में अश्लील, द्विअर्थी, जातिसूचक, महिला एवं अनुसूचित जाति की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाले शब्दों का प्रयोग किया जा रहा है.
सभ्य समाज में कला के नाम पर भौंडा प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी जा सकती
इससे पहले ध्यानाकर्षण पर अपना पक्ष रखते हुये प्रतीमा कुमार ने कहा कि राज्य में इन दिनों भोजपुरी गानों में अश्लीलता और जाति सूचक शब्दों का प्रयोग बेरोकटोक बढ़ गया है. इससे महिलाएं और लड़कियां ऐसे गानों में शर्मिंदगी महसूस करती है. समाज में आपसी भाइचारा और सौहर्द के बदले वैमन्य, कटुआ और अशांति फैल रही है. उन्होंने कहा कि सभ्य समाज में कला के नाम पर भौंडा प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी जा सकती है.
Also Read: Patna Metro : मार्च 2025 से पहले शुरू हो जाएंगे पटना मेट्रो के पांच स्टेशन, आवागमन में होगी सहूलियत