पटना एयरपोर्ट के आसपास खुले में मांस-मछली बेचने पर होगी कार्रवाई, वॉल पेंटिंग कर किया जायेगा जागरूक

पटना में खुले में मांस-मछली की दुकानों को नियंत्रित करने व कूड़े के उचित निस्तारण के लिए एक्ट और रूल्स के प्रावधानों के साथ नोटिस चिपकाने और वाल पेंटिंग कराने का निर्देश प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि ने नगर कार्यपालक पदाधिकारी को दिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2023 2:30 AM

पटना. प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि ने पटना एयरपोर्ट आसपास के क्षेत्रों में खुले में मांस-मछली बेचने वालों पर कार्रवाई करने का अधिकारियों को निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि कानून के उल्लंघन को लेकर होने वाली कार्रवाई से अवगत कराने के लिए जगह-जगह नोटिस चिपकाने के साथ वॉल पेंटिंग कर लोगों को जागरूक किया जाये. बुधवार को उन्होंने एयरपोर्ट के सभाकक्ष में विमानपत्तन पर्यावरण प्रबंधन समिति की बैठक में नागरिक सुविधाओं की उपलब्धता और सुरक्षात्मक मानकों का पालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.

वॉल पेंटिंग कर किया जाएगा जागरूक

उन्होंने कहा कि सुरक्षित एयर ट्रैफिक सुनिश्चित करना प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता है. पटना एयरपोर्ट के आसपास के क्षेत्रों में पक्षियों के आकर्षण के स्रोत को कम किया जाये, ताकि बर्ड हिट पर नियंत्रण हो सके. आयुक्त ने नगर कार्यपालक पदाधिकारी, फुलवारीशरीफ व नूतन राजधानी अंचल को खुले में मांस-मछली की दुकानों को नियंत्रित करने व कूड़े के उचित निस्तारण के लिए एक्ट और रूल्स के प्रावधानों के साथ नोटिस चिपकाने और वाल पेंटिंग कराने को कहा.

तोड़ी गई दस दुकानें 

बैठक में आयुक्त को पटना एयरपोर्ट के निदेशक अंचल प्रकाश ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा नगर परिषद फुलवारीशरीफ क्षेत्र में 10 दुकानों को तोड़ा गया है. नूतन राजधानी अंचल अंतर्गत 11 से अधिक स्थानों पर से अतिक्रमण हटाया गया है.

एप्रोच लाइट लगाने में प्रगति बेहतर

आयुक्त ने कैट-। एप्रोच लाईट के अधिष्ठापन कार्य में अच्छी प्रगति पर प्रसन्नता व्यक्त की. उन्होंने कहा कि एप्रोच लाइट एयरक्राफ्ट को लैंड करने में विजुअल सहायता प्रदान करता है. पटना एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी आवश्यकता 1000 मीटर से घटकर 700 मीटर होने से पटना एयरपोर्ट रनवे पर वायुयानों की लैंडिंग क्षमता में वृद्धि हुई है.

Also Read: बिहार: अब शिक्षा विभाग के दफ्तर में फॉर्मल ड्रेस में आएंगे कर्मचारी, जींस और टी-शर्ट पहन कर आने पर पाबंदी
नियमित पकड़े जाते हैं आवारा कुत्ते 

बिहटा एयरफोर्स स्टेशन परिसर से नीलगायों की समस्या को दूर करने के लिए वायुसेना, वन विभाग व जिला प्रशासन के अधिकारियों को तबादले पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. एयरपोर्टके निदेशक अंचल प्रकाश ने पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से एयरपोर्ट की सुरक्षा एवं विकास के बारे में जानकारी दी. नगर आयुक्त ने बताया कि नगर निगम की टीम द्वारा पटना एयरपोर्ट परिसर से नियमित तौर पर आवारा कुत्तों को पकड़ा जाता है.

Next Article

Exit mobile version