कांग्रेस छोड़ बीजेपी में घर-वापसी कर सकते हैं ‘बिहारी बाबू’ शत्रुघ्न सिन्हा? सोशल मीडिया के एक ट्वीट के बाद चर्चा शुरू
Shatrughan Sinha May Return BJP: वहीं शत्रुघ्न सिन्हा के इस ट्वीट पर यूजर्स भी जमकर मजे ले रहे हैं. योगेश उपाध्याय नामक यूजर ने लिखा, 'कोंग्रेस में गए शत्रू पलटी मारने वाले हैं. सब हेकड़ी निकल गयी'. एक अन्य यूजर पवन प्रकाश ने लिखा कि शॉटगन का देसी तमंचा टाइप फायर है ये किसने फायर किया, किसपे फायर किया, किसको गोली लगी...सब अपनी अपनी जानते हैं.
Bihar News: पटना साहिब के पूर्व सांसद शत्रुघ्न सिन्हा बीजेपी में घर वापसी कर सकते हैं. दरअसल, कांग्रेस नेता शत्रुघ्न सिन्हा का एक ट्वीट सोशल मीडिया पर सुर्खियों में है. कांग्रेस नेता ने पीएम नरेंद्र मोदी के तारीफ में एक ट्वीट भी किया है. बता दें कि शत्रुघ्न सिन्हा 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल हो गए थे.
शत्रुघ्न सिन्हा का एक ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. सिन्हा ने इस ट्वीट में लिखा है, ‘दुनिया में चार तरह के दुःखी लोग होते हैं. 1. अपने दु:खों से दु:खी 2. दूसरों के दु:ख से दु:खी 3. दूसरों के सुख से दु:खी, और न्यू वैरिएंट 4. बिना बात खामखां मोदी से दु:खी!’
वहीं शत्रुघ्न सिन्हा के इस ट्वीट पर यूजर्स भी जमकर मजे ले रहे हैं. योगेश उपाध्याय नामक यूजर ने लिखा, ‘कोंग्रेस में गए शत्रू पलटी मारने वाले हैं. सब हेकड़ी निकल गयी’. एक अन्य यूजर पवन प्रकाश ने लिखा कि शॉटगन का देसी तमंचा टाइप फायर है ये किसने फायर किया, किसपे फायर किया, किसको गोली लगी…सब अपनी अपनी जानते हैं.
बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल हो गए थे बिहारी बाबू- बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले शत्रुघ्न सिन्हा कांग्रेस में शामिल हो गए थे. राहुल गांधी ने उन्हें कांग्रेस की सदस्यता दिलाई थी. हालांकि शत्रुघ्न सिन्हा पाटलिपुत्र सीट से चुनाव नहीं जीत सके. वहीं 2020 के विधानसभा चुनाव में उनके बेटे लव को कांग्रेस ने बांकीपुर सीट से चुनाव लड़ाया, लेकिन वे भी नहीं जीत सके.
Posted By : Avinish Kumar Mishra