Video: बिहार के तीन बच्चों के लिए मसीहा बने सोनू सूद, फतेह की शूटिंग के दौरान सिकंदर से किया बड़ा वादा
Sonu Sood: बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने सहरसा के मो. सिकंदर के तीन बच्चों की पढ़ाई का जिम्मा लिया है. सोनू सूद ने इंडिया गेट पर फतेह की शूटिंग के दौरान सिकंदर से मिले थे. वीडियो में देखिए पॉपकॉर्न बेचने वाले से उन्होंने क्या बातचीत की.
Sonu Sood: बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने सहरसा के मो. सिकंदर के तीन बच्चों की पढ़ाई का जिम्मा लिया है. सोनू सूद ने इंडिया गेट पर फतेह की शूटिंग के दौरान सिकंदर को साइकिल पर पॉपकॉर्न और कैंडी बेचते हुए देखा था. उसके बाद काफी कुछ बातें की. सोनू सूद ने सिकंदर से उसके बच्चों के बारे में पूछा तो उसने बताया कि वह अपने तीन बेटों को अच्छे स्कूल में पढ़ाना चाहते हैं. लेकिन आर्थिक तंगी के कारण यह संभव नहीं हो पा रहा है.
सोनू सूद ने उन्हें आश्वासन दिया कि हम हैं न सभी अच्छे स्कूल में पढ़ेंगे और नाम करेंगे. अब बच्चों की पढ़ाई की जिम्मेदारी वह उठाएंगे. सोनू सूद ने सिकंदर से मुलाकात का वीडियो अपने एक्स (पहले ट्वीटर) पर साझा किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर लोगों ने उनकी दरियादिली की खूब सराहना की और उन्हें गरीबों का मसीहा बताया.
Also Read: पटना से बिहार के इन शहरों के बीच दूरी होगी कम, तीन एक्सप्रेसवे के निर्माण से सफर होगा आसान