Bihar में आएगी नौकरियों कि बहार, अदाणी ग्रुप ने किया 27,900 करोड़ रुपये के निवेश का ऐलान

Bihar: 'बिहार बिजनेस कनेक्ट' समिट में अदाणी ग्रुप ने बिहार में 27,900 करोड़ रुपये के निवेश का ऐलान किया है.

By Prashant Tiwari | December 20, 2024 3:02 PM

Bihar: अदाणी एंटरप्राइजेज में निदेशक और प्रबंधक निदेश (कृषि, ऑयल और गैस) प्रणव अदाणी ने शुक्रवार को बिहार में 27,900 करोड़ रुपये के निवेश का ऐलान किया. इससे राज्य में  25,000 नौकरियां पैदा होंगी. ‘बिहार बिजनेस कनेक्ट’ समिट को संबोधित करते हुए प्रणव अदाणी ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में अदाणी समूह के विश्वास की इससे बेहतर पुष्टि नहीं हो सकती कि हम बिहार में सबसे बड़े निजी निवेशक हैं. 

इन 3 सेक्टर्स में निवेश करेगा अदाणी ग्रुप 

अदाणी समूह द्वारा बिहार में किए गए निवेश और भविष्य में किए जाने वाले निवेश का रोडमैप बताते हुए, प्रणव अदाणी ने कहा, “तीन सेक्टरों लॉजिस्टिक्स, गैस वितरण और एग्री-लॉजिस्टिक्स में हमने 850 करोड़ रुपये निवेश किए हैं और इससे 25,000 प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर पैदा हुए हैं.” प्रणव अदाणी ने कहा कि अदाणी ग्रुप इन तीन सेक्टरों में आने वाले समय में 2,300 करोड़ रुपये और निवेश करने जा रहा है. इस निवेश से न केवल समूह की भंडारण और हैंडलिंग क्षमता में व्यापक वृद्धि होगी और ईवी, सीजीडी (शहरी गैस वितरण) और सीबीजी (कंप्रेस्ड बायोगैस) क्षेत्र में भी उपस्थिति बढ़ेगी. साथ ही इससे 27,000 अतिरिक्त प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष स्थानीय रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे.इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि अदाणी समूह राज्य सरकार के साथ मिलकर काम कर रहा है. जिससे राज्य में गति शक्ति रेलवे टर्मिनल, आईसीडी (अंतर्देशीय कंटेनर डिपो) और औद्योगिक वेयरहाउसिंग पार्क जैसे रणनीतिक बुनियादी ढांचे के विकास में करीब 1,000 करोड़ रुपये का निवेश किया जा सके. 

प्रणव अदाणी

स्मार्ट मीटर को लेकर भी किया ऐलान 

प्रणव अदाणी ने बताया कि अदाणी समूह ने पांच शहरों – सीवान, गोपालगंज, वैशाली, सारण और समस्तीपुर में बिजली की खपत की निगरानी को स्वचालित करने के लिए 28 लाख से अधिक स्मार्ट मीटर बनाने और स्थापित करने के लिए 2,100 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बनाई है. इससे राज्य में टेक्नोलॉजी क्षेत्र में कम से कम 4,000 स्थानीय नौकरियां पैदा होंगी. 

थर्मल पावर प्लांट भी स्थापित करेगा अदाणी ग्रुप  

प्रणव अदाणी ने आगे कहा कि समूह ने वारिसलीगंज में अपने ग्रीनफील्ड सीमेंट प्लांट पर काम शुरू कर दिया है और अब बिहार में कई चरणों में 10 एमएमटीपीए की सीमेंट विनिर्माण क्षमता स्थापित करने के लिए 2,500 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बना रहा है. इससे राज्य के लोगों के लिए कम से कम 9,000 प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार सृजित होने की संभावना है. हम बिहार के एनर्जी सेक्टर में निवेश की संभावना को तलाश रहे हैं. हमारी योजना अल्ट्रा-सुपरक्रिटिकल थर्मल पावर प्लांट स्थापित करने के लिए 20,000 करोड़ रुपये निवेश करने की है. इस निवेश से प्लांट शुरू होने तक 12,000 के करीब नौकरियां पैदा होंगी। इसके अलावा 1,500 स्किल्ड नौकरियों के अवसर प्लांट शुरू होने के बाद मिलेंगे.

इसे भी पढ़ें: Bihar Business Connect के पहले दिन हुई पैसों की बरसात, 40 से अधिक कंपनियां करेंगी 4,000 करोड़ का निवेश

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version