अदाणी ग्रुप बिहार में करेगा 8,700 करोड़ रुपये का निवेश, 10,000 लोगों को मिलेगा रोजगार, जानें पूरी प्लानिंग

अदाणी ग्रुप बिहार में पहले से 850 करोड़ का निवेश कर चुका है. अब इस निवेश को दस गुना बढ़ा कर 8700 करोड़ करने की योजना है. जिसमें करीब दस हजार लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा यह ग्रुप बिहार में कई सेगमेंट में निवेश करेगी.

By Anand Shekhar | December 14, 2023 6:18 PM

बिहार बिजनेस कनेक्ट 2023 (ग्लोबल इन्वेस्टर समिट) के दूसरे दिन अदाणी समूह ने बिहार में करोड़ों के निवेश की घोषणा की है. अदाणी ग्रुप यह निवेश कई सेगमेंट में करेगी. जिसमें लॉजिस्टिक पार्क, गैस डिस्ट्रीब्यूशन, स्मार्ट मीटर, सीमेंट, साइलोज और फूड प्रोसेसिंग आदि शामिल है. इसके लिए अदाणी ग्रुप बिहार में पहले से 850 करोड़ रुपये निवेश कर चुका है. अब इस निवेश को दस गुना बढ़ा कर 8700 करोड़ करने की योजना है. इस निवेश से लगभग 10,000 लोगों के लिए प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार पैदा होगा. इस बात की घोषणा गौतम अदाणी के भतीजे और अदाणी इंटरप्राइजेज के डाइरेक्टर प्रणव प्रणब अदाणी ने की.

Also Read: बिहार में भी अब मिलेगा बंपर रोजगार, अदाणी- एयरटेल समेत इन बड़ी कंपनियों का बिछेगा जाल..

8700 करोड़ रुपये निवेश की योजना

ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के दौरान अदाणी ग्रुप के निदेशक प्रणब अदाणी ने कहा कि मुझे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि बिहार के विकास के लिए अदाणी ग्रुप आपके विजन के साथ है. बिहार में अदाणी ग्रुप पहले से ही लॉजिस्टिक्स, गैस डिस्ट्रिब्यूशन और साइलो में एग्री-लॉजिस्टिक सेक्टर में मौजूद है. अब तक हमने इसमें 850 करोड़ रुपये का निवेश किया है, जिससे लगभग 3000 रोजगार के अवसर पैदा हो सकते हैं. अब हम बिहार में अपना निवेश 10 गुना बढ़ाना चाहते हैं और हमारी योजना 8700 करोड़ रुपये निवेश करने की है. इसके अलावा तीन अतिरिक्त क्षेत्रों में निवेश होगा और इससे 10 हजार प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर पैदा होंगे.

Also Read: Adani New Deal: गौतम अदाणी की झोली में आयी एक और सिमेंट फैक्ट्री, शेयर में दिखा ये एक्शन

नीतीश कुमार एक विजिनरी लीडर : प्रणव अदाणी

प्रणव अदाणी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक विजिनरी लीडर हैं. और आज उनकी लोकप्रियता के कारण बिहार एक आकर्षक निवेश डेस्टिनेशन बन गया है. आज नीतीश जी बिहार को आगे ले जाने की सोच के साथ काम कर रहे हैं. अदाणी ग्रुप उनके इस सोच के साथ है. उन्होंने कहा कि साल 2003 में जब नीतीश कुमार रेल मंत्री थे तो उन्होंने इंटरनेट से रेल टिकट बुकिंग की सेवा शुरू की थी.आज यह सेवा पूरी दुनिया में सबसे व्यस्त रेल टिकट बुकिंग सिस्टम है. वहीं,मुद्रा पोर्ट रेल लिंक का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रेल मंत्री रहते हुये किया था. उस दौरान भी नीतीश जी विकास के विषय में काफी दूर की सोच रहे थे.

बिहार में क्रांतिकारी बदलाव हुआ : प्रणव अदाणी

अदाणी समूह के निदेशक ने कहा बिहार में काफी विकास हुआ है यह स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है. यहां इंफ्रास्ट्रक्चर, लॉ एंड ऑर्डर, शिक्षा और खेती में क्रांतिकारी बदलाव हुआ है. साइकल और यूनिफॉर्म योजना के साथ-साथ जीविका की वजह से यहां की महिलायें सशक्त हुई हैं, उनकी आय और जीवन के स्तर में काफी सुधार आया है. हर घर नल का जल और बेरोजगारों के लिए मुख्यमंत्री उद्यमी योजना जैसी योजनाएं देश के लिये नजीर बन गया है. प्रणव अडानी ने सीएम को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी आपका फोकस हमेशा से ही बिहार में इज ऑफ डूइंग बिजनेस, सिंगल विंडो सिस्टम और कुशल युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने का रहा है. जो राज्य को तेजी से विकास का रास्ता दिखा रहा है.

कहां निवेश करेगा अदाणी ग्रुप

अदाणी ग्रुप के निदेशक ने कहा कि हम अपने वेयरहाउस को 1 लाख वर्ग फुट से बढ़ाकर 65 लाख वर्ग फुट से अधिक करने के लिए 1,200 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बना रहे हैं. इसमें पटना में एक बड़ा गोदाम बनेगा और इससे 2000 लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे. इसके अलावा एग्री-लॉजिस्टिक्स में 6 स्थानों पूर्णिया, बेगुसराय, दरभंगा, समस्तीपुर, किशनगंज और अररिया में भंडारण क्षमता को 1 लाख 50 हजार मीट्रिक टन से बढ़ाकर 2 लाख 75 हजार मीट्रिक टन करने के लिए 900 करोड़ रुपये का निवेश किए जाने की योजना है. इससे 2,000 लोगों को रोजगार भी मिलेगा.

प्रणब अदाणी ने कहा कि हम गया और नालंदा में अपने मौजूदा शहरी गैस वितरण नेटवर्क का विस्तार करने के लिए 200 करोड़ रुपये का निवेश कर रहे हैं. हम एक नया कंप्रेस्ड बायोगैस प्लांट और ईवी चार्जिंग सेंटर भी बनाएंगे जिससे 1500 लोगों को रोजगार मिलेगा. उन्होंने कहा कि हम अदाणी ग्रुप की एफएमसीजी कंपनी अदाणी विल्मर को भी बिहार में लाने पर विचार कर रहे हैं. शुरुआती चरण में कंपनी यहां आटा मिल प्लांट, आरएफएम प्लांट, सॉल्वेंट एक्सट्रैक्शन प्लांट, को-जेन पावर प्लांट लगाएगी. इसके साथ ही सासाराम और रोहतास में धान प्रोसेसिंग प्लांट बनाने के लिए 800 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा. इस प्लांट से 200 लोगों को रोजगार मिलेगा.

अदाणी ग्रुप के निदेशक ने कहा कि बिहार में सीमेंट मैन्यूफैक्चरिंग में भी प्रवेश कर रहे हैं. इसके लिए दो जगहों वारसलीगंज और महावल में 2500 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा. कंपनी का लक्ष्य एक साल में एक करोड़ मीट्रिक टन उत्पादन करने का होगा. इस निवेश से लगभग 3,000 लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि स्मार्ट मीटर मैन्यूफैक्चरिंग तीसरा क्षेत्र है जिसमें हम निवेश करने जा रहे हैं. बिजली खपत की निगरानी को स्वचालित करने के लिए हम सीवान, सारण, गोपालगंज, वैशाली और समस्तीपुर में 28 लाख से अधिक स्मार्ट मीटर लगाएंगे. इस पर 3,100 करोड़ रुपये का निवेश होगा. जिससे करीब 2000 लोगों को रोजगार मिलेगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version