पटना के जेपी गंगा पाथवे पर लगेगा एडेप्टिव ट्रैफिक सिस्टम, ओवर स्पीड वाहन चलाने पर कटेगा इ-चालान

आयुक्त ने जेपी गंगा पथ पर इंट्री व एक्जिट प्वाइंट सहित अन्य सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिये. उन्होंने नगर आयुक्त को ओवर स्पीड पर इ-चलान, एडेप्टिव ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम व सिटी सर्विलेंस प्रणाली लगाने के लिए कार्ययोजना बनाने का भी निर्देश दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 29, 2022 9:13 AM

पटना. जेपी गंगा पथ में ट्रैफिक सुविधा से सुरक्षा व्यवस्था तक पुख्ता की जायेगी. मंगलवार को प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि ने आइजी राकेश राठी, डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह, एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो सहित अन्य वरीय अधिकारियों के बैठक की. बैठक में प्रमंडलीय आयुक्त ने निर्देश दिया कि विधि-व्यवस्था बेहतर रखने के लिए गंगा पथ पर दंडाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की जाये.

महत्वपूर्ण स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश

आयुक्त ने जेपी गंगा पथ पर इंट्री व एक्जिट प्वाइंट सहित अन्य सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिये. उन्होंने नगर आयुक्त को स्मार्टसिटी योजना के तहत स्पीड व्यालेशन डिटेक्शन यानी ओवर स्पीड पर इ-चलान, एडेप्टिव ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम व सिटी सर्विलेंस प्रणाली लगाने के लिए कार्ययोजना बनाने का भी निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि उत्तम तकनीकों के इस्तेमाल से ट्रैफिक प्रबंधन सुनिश्चित किया जा सकता है. साथ ही इससे मानव व्यवहार, समूह व्यवहार, महिला सुरक्षा सहित विधि-व्यवस्था ठीक करने में भी सहायता मिल सकती है.

आयुक्त ने जेपी गंगा पथ का निरीक्षण किया

बैठक से पहले आयुक्त ने जेपी गंगा पथ का निरीक्षण किया. इधर नगर निगम के आयुक्त ने बताया कि गंगा किनारे साफ-सफाई रखने व जेपी गंगा पथ पहुंचनेवाले लोगों से गदंगी नहीं फैलाने की नगर निगम गाड़ी से एनाउसमेंट होगा. गंगा पथ की सफाई के लिए पाटलिपुत्र अंचल व बांकीपुर अंचल कोजिम्मेदारी सौंपी गयी है.

सफाई के लिए नियमित व्यवस्था

आयुक्त ने नगर निगम के पाटलिपुत्र अंचल के इओ को जेपी गंगा पथ पर समुचित साफ-सफाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. कहा कि टीम बनाकर इसके लिए कार्रवाई करें. उन्होंने पार्किंग जोन, नो स्टॉपेज, नो वेंडिंग जोन सहित अन्य सभी मानकों पर अधिक-से-अधिक संख्या में साइनेज लगाने का निर्देश दिया. आयुक्त ने कहा कि गंगा पथ पर नजदीकी हेल्थ फैसिलिटी को विकसित किया जाये.

चार वाहन पार्किंग, एक पुलिस ओपी और हाइवे पेट्रोलिंग की व्यवस्था

बैठक में डीएम ने बताया कि जेपी गंगा पथ पर चार जगह जनार्दन घाट के पास, बिंद टोली के पास, जेपी सेतु के पूरब-दक्षिण कोने पर और एएन सिन्हा संस्थान के पास वाहन पार्किंग की व्यवस्था की गयी है. एक पुलिस ओपी गंगा पथ और अटल पथ के मिलान बिंदु पर रोटरी के पास दक्षिण तरफ बनाया जायेगा. साथ ही दो गाड़ियों को हाइवे पेट्रोलिंग के लिए तैनात करने का निर्णय लिया गया है. ये गाड़ियां सघन गश्ती करेंगी और ट्रैफिक प्रबंधन सुनिश्चित करेंगी.

Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.

FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE

Next Article

Exit mobile version