लखीसराय, बेगूसराय़, शिवहर और नवादा के डीएम बने अपर मुख्य सचिव, 26 आईएएस अफसरों को मिली प्रोन्नत्ति

इस लिस्ट के अनुसार लखीसराय के डीएम का भी प्रमोशन हुआ है. अब वे अपर सचिव होंगे. इसके अलावे बेगूसराय़, शिवहर, नवादा के जिलाधिकारियों को भी अपर सचिव में प्रोन्नति दी गई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2023 4:11 PM

पटना. बिहार प्रशासनिक सेवा आईएएस में प्रोन्नत 26 अधिकारियों को अपर सचिव में प्रोन्नति दी गई है. इसको लेकर सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से अधिसूचना जारी कर दी गई है. इस प्रमोशन वाली लिस्ट में कई जिलों के डीएम भी शामिल हैं. इस लिस्ट के अनुसार लखीसराय के डीएम का भी प्रमोशन हुआ है. अब वे अपर सचिव होंगे. इसके अलावे बेगूसराय़, शिवहर, नवादा के जिलाधिकारियों को भी अपर सचिव में प्रोन्नति दी गई है.

दरअसल, बिहार प्रशासनिक सेवा के कई अधिकारियों को प्रमोशन दिया गया है. सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से जारी अधिसूचना के मुताबिक लखीसराय डीएम अमरेंद्र कुमार, शिवहर के डीएम राम शंकर, नवादा के डीएम आशुतोष कुमार वर्मा, बेगूसराय के बंदोबस्त अधिकारी विजय कुमार सिंह का प्रमोशन अपर सचिव के पद पर किया गया है.

Also Read: बिहार में इलेक्ट्रिक वाहन नीति को मिली मंजूरी, बाइक-कार खरीदने पर जानिए कितनी मिलेगी छूट

इसके साथ ही राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के संयुक्त सचिव एस एस कैसेर सुलतान, संयुक्त सचिव सह संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी निर्वाचन विभाग में तैनात मिथिलेश कुमार साहू, तजी संयुक्त संयुक्त सचिव भवन निर्माण विभाग सुमन कुमार, सचिव बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग दुर्गानंद झा, तदेन संयुक्त सचिव, योजना एवं विकास विभाग विनय कुमार को अपर सचिव के पद पर प्रमोशन दिया गया.

लखीसराय, बेगूसराय़, शिवहर और नवादा के डीएम बने अपर मुख्य सचिव, 26 आईएएस अफसरों को मिली प्रोन्नत्ति 4
लखीसराय, बेगूसराय़, शिवहर और नवादा के डीएम बने अपर मुख्य सचिव, 26 आईएएस अफसरों को मिली प्रोन्नत्ति 5

बिहार के पांच डीएसपी को एएसपी में मिला प्रमोशन

बिहार सरकार के तरफ से बड़े पैमाने पर अधिकारियों का प्रमोशन दिया गया है. बिहार पुलिस सेवा के 6 अधिकारियों को अपर पुलिस अधीक्षक के रूप में प्रोन्नति दी गई है. इस संबंध में गृह विभाग की तरफ से अधिसूचना जारी की गई है. इस लिस्ट के मुताबिक वरीय पुलिस उपाधीक्षक नुरुल हक को भी अपर पुलिस अधीक्षक के रूप में प्रोन्नति दी गई है. नुरूल हक वर्तमान में बिहारशरीफ के एसडीपीओ हैं.

अपर पुलिस अधीक्षक बनाया गया

इसके आलावा गृह विभाग की अधिसूचना के मुताबिक़ कृष्ण कुमार सिंह, आलोक रंजन, कुमार इंद्र प्रकाश और पंकज कुमार को भी अपर पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. ये सभी लोग वर्तमान में डीएसपी के पोस्ट पर कार्यरत थे, अब नीतीश सरकार के तरफ से इन लोगों को प्रमोशन दिया गया है. इसके बाद से अब ये लोग बतौर एसपी अपनी सेवा देंगे.

स्टाफ ऑफिसर को किया गया डिमोट

इसके साथ ही गृह विभाग की तरफ से अधिसूचना के मुताबिक़ राजन सिन्हा जिन्हें 19 अक्टूबर 2023 को स्टाफ ऑफिसर के रूप में प्रोन्नति दी गई थी, अब उसमें सुधार किया गया है. उन्हें डिमोट कर अपर पुलिस अधीक्षक बना दिया गया. इस संबंध में गृह विभाग ने अपने आदेश में संशोधन किया है. अब राजन सिन्हा एएसपी के रूप में काम करेंगे. हालांकि स्टाफ ऑफिसर के रूप में मिले वेतन की राशि की वसूली नहीं होगी.

Next Article

Exit mobile version