जूही स्मिता, पटना
मूल रूप से जमशेदपुर के रहने वाले अधिराज बरुआ पर्यावरण संरक्षण और बाल विवाह के रोकथाम के लिए लोगों के बीच जागरूकता फैलाने के उदेश्य से ऑल इंडिया साइकिल से यात्रा कर रहे हैं. पेशे से इंटीरियर डिजाइनर अधिराज बरुआ गुरुवार को पटना पहुंचे. वे 01 अक्तूबर से लोगों के बीच जागरुकता फैलाने के उदेश्य से साइकिलिंग कर रहे हैं. उनका उदेश्य लोगों के बीच शांति का संदेश भी देना है. 18000 किलोमिटर की यात्रा करते हुए अधिराज पटना में प्रभात खबर के साथ बातचीत में ये बातें कही. वे पटना से नेपाल के बॉर्डर से होते हुए नॉर्थ इस्ट राज्यों की ओर से बढ़ जायेंगे. इनकी यह यात्रा 1 मार्च 2023 को जमशेदपूर में ही समाप्त होगी.
प्रभात खबर से बातचीत करते हुए अधिराज ने कहा कि आज के समय में कई ऐसे मुद्दे है जिस पर हम लोगोंं को सोचने के साथ काम करने की जरूरत है. अगर हम अभी इस पर ध्यान नहीं दिए तो इसका नुकसान हम सभी को होगा. वे कहते हैं कि मेरे पिता ने साल 1987 में विश्व शांति का संदेश देने के लिए पूरे भारत का भ्रमण किया था. उनसे ही हमें इस यात्रा की प्रेरणा मिली. उनका कहना था कि जिस तरह से बाल विवाह आज भी हो रहे हैं और शहरीकरण को बढ़ावा देने के लिए पर्यावरण का जो नुकासन हो रहा है इसको लेकर लोगों को जागरूक करना अनिवार्य है. इसी उदेश्य से मैंने इस यात्रा की शुरुआत की है. उनका कहना है कि मेरी इस यात्रा को विभिन्न एनजीओ और क्लब जैसे रोटरी, लान्यंस आदि के मेंबर्स मदद दे रहे हैं. यह यात्रा अगले साल समाप्त होगी.